Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number | आर्यावर्त बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

अब आप आर्यावर्त बैंक में भी मिस्ड कॉल कर के बैलेंस जान सकते है. हाल ही में बैंक ने भी अपना मिस्ड कॉल नंबर जारी कर दिया है. बची हुई राशी जानने के लिए बस अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करनी है. और फिर बैलेंस SMS प्राप्त हो जाएगी. इसके अलावा और भी कुछ महत्तपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देखेंगे। तो चलिए जानते है इस Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number पोस्ट के बारे विस्तार से.

Aryavart Bank Missed Call Balance Number

Page Contents

आर्यावर्त बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर 2023

8010924194

Official Notice:

सहर्ष सूचित किया जाता है कि आर्यावर्त बैंक द्वारा अपने समस्त ग्राहकों हेतु खाते में दर्ज मोबाइल नंबर से 8010924194 पर Missed Call के माध्यम से SMS द्वारा खाते में अवशेष राशि की जानकारी की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है।

ऊपर दिए गए नंबर बैंक की मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर है. इस नंबर पे कॉल करे और फिर 2-3 रिंग के बाद कॉल खुद से कट जाएगी. कटने के बाद कुछ मिंटो के अंदर SMS आ जाएगी जिसमे अकाउंट बैलेंस मिल जाएगी. मिस कॉल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही करे अन्यथा SMS प्राप्त नई होगी.

Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number

मोबाइल नंबर खाते में लिंक है या नहीं कैसे पता करे?

मिस कॉल नंबर पे कॉल करे. कॉल करने के 2-3 रिंग के अंदर फ़ोन काट जाएगी. कॉल कटने के बाद SMS प्राप्त होती है जिसमे अकाउंट बैलेंस आती है.

मिस कॉल करने के बाद कुछ देर इंतज़ार करे क्यूंकि कभी-कभी नेटवर्क के चलते SMS देर से आती है.

इसके अलावा यदि किसी ट्रांसक्शन करने के बाद SMS आती है तो इसका मतलब है की खाते से नंबर लिंक है.

Aryavart Bank FD Interest Rates

मिस्ड कॉल के बाद कोई SMS नहीं आ रही है?

इसका मतलब है की मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ नहीं है. इसके अलावा कभी-कभी नेटवर्क की दिक्कत के चलते भी SMS आने में दिक्कत होती है.

नंबर रजिस्टर होने के बाद भी अकाउंट बैलेंस नहीं आ रही है तो दिन के अलग-अलग समय पे मिस कॉल कर के कोर्सिस करे.

मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं होने पे कैसा बैलेंस पता करे?

यदि मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं है तो मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी का लाभ नहीं उठा पाएंगे. लेकिन आप कस्टमर केयर सपोर्ट में बात कर के पता कर सकते है.

ग्राहक सेवा नंबर: 18001020304

ऊपर दिए नंबर पे कॉल करे और उनसे बची हुई राशी के बारे पूछे. सपोर्ट एक्सेक्टइव वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर अकाउंट बैलेंस बता देंगे. कॉल करने का समय: 10 AM – 5 PM

Aryavart Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

आर्यावर्त बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे? | Mobile Number Registration

सबसे पहले में बता दू की आर्यावर्त बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की सुविधा नहीं है.

इसके लिए अपनी होम ब्रांच जाना अनिवार्य है.

ब्रांच जा के KYC के जरिये या फिर एप्लीकेशन दे के खाते से नंबर लिंक करवा सकते है.

आप की सुविधा के लिए हमने एक सैंपल एप्लीकेशन नीचे दिया हुआ है.

आर्यावर्त बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन लेटर


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक

आर्यावर्त बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
राज्य- XXXXX

दिनाँक – XX.XX.2023

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खाता डिटेल्स:

नाम – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX

दस्तख़त करे

सधन्यवाद।


ऊपर दिए गए एप्लीकेशन को जा के ब्रांच में जमा करे. साथ में आधार, पैन कार्ड जरूर ले के जाये.

फिर 2-3 दिन के अंदर नंबर लिंक हो जाएगी.

Aryavart Bank Mobile Number Registration Application

Aryavart Bank Mobile Number Registration Application


To

The Branch Manager

Aryavart Bank

(Branch Name)

(Name of your city or town)

(Date: XX.XX.XXXX)

Subject: Mobile Number Registration

Respected Sir/Madam

I (your name) have a bank account in your branch with the account number XXXXXXXXXXXXXXXXXXXX and would like to register my mobile number with the above account number. My mobile number is XXXXXXXXX, and I request that you link my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.

Name:

A/C Number:

Mobile Number:

So, I hope you will accept my request and work on it as soon as possible.

Thank You

(Signature)

(Your Name)

(Your Mobile Number)

(Account Number)


Note: Please carry an Aadhaar and PAN card copy while submitting the application

एटीएम के जरिये मोबाइल नंबर खाता से कैसे जोड़े?

अभी एटीएम मशीन के जरिये मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा नहीं है. लिंक करवाने के लिए ब्रांच जाना जरुरी है.

आर्यावर्त बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर | Hotlist Debit Card

 18004251112 or 02240429123/27

ऊपर दिया हुआ नंबर बैंक का एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के कार्ड हॉटलिस्ट करवा सकते है.

यदि आप कार्ड चोरी या गुम हो गया है तो तुरंत कॉल कर के बंद करवाए. कार्ड की सुरक्षा के लिए ब्लॉक करना अनिवार्य है.

E-mail: [email protected]

इसके अलावा ईमेल भेज के भी ब्लॉक की रिक्वेस्ट कर सकते है.

ईमेल पे अपना अकाउंट नंबर, नाम, फ़ोन नंबर, कार्ड नंबर जरूर लिखे. इससे बैंक कर्मचारी को तुरंत बंद करने में मदद मिलेगी.

Aryavart Block ATM Card Number

टोल फ्री नंबर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का | Toll Free Number

Customer Care/Helpline – 18001020304

ऊपर दिया नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ, कंप्लेंट आदि कर सकते है. यह निशुल्क नंबर है.

हेल्पलाइन नंबर पे सहायता या जानकारी के लिए अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे.

किसी अन्य ऑफिसियल समाधान के लिए इस +917388800794 नंबर पे संपर्क करे.

सुबह १० बजे से ले के शाम ५ बजे के बिच कॉल कर सकते है.

Aryavart Bank Toll Free Number

आर्यावर्त बैंक में कंप्लेंट कैसे करे | Online Complaint

+917317799391

ऊपर दिया हुआ नंबर कंप्लेंट करने के लिए दिया गया है. अकाउंट, सेवा, डेबिट अन्य किसी चीज़ को ले के दिक्कत का सामने करना पढ़ रहा है तो तुरंत नंबर पे कॉल करे. ग्राहक सेवा जरूर आप का सहायता करेंगे. कॉल करने का समय: 10 AM – 5 PM

कंप्लेंट ईमेल ID: [email protected]

इसके अलावा ईमेल भेज के भी अपनी नाराजगी जहीर कर सकते है. ईमेल पे अपना इशू पूरा अच्छा से लिखे ताकि बैंक कर्मचारी को समझने में दिक्कत ना हो.

Aryavart Bank Complaint Number and Email ID

ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करे?

Online Complaint Link

ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करे. लिंक पे क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म पूरी भर ले. पूरा भरने के बाद सबमिट (Submit) पे क्लिक करे.

Aryavart Bnak Online Complaint Form

आर्यावर्त बैंक नेफ्ट सपोर्ट ईमेल ID

NEFT Email Support ID: [email protected]

नेफ्ट ट्रांसक्शन में कोई दिक्कत का सामने करना पढ़ रहा है तो इस [email protected] ID पे ईमेल भेज के अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है. नेफ्ट फ़ैल हो गयी, गलत अकाउंट पे चला गया हो या फिर किसी अन्य प्रकार की दिक्कत हो रहा हो, तुरंत टोल फ्री नंबर कॉल करे या ईमेल भेज के जानकारी दे.

आर्यावर्त बैंक ब्रांच लिस्ट फ़ोन नंबर के साथ | District Wise Branch

Complete Branch List

आर्यावर्त बैंक के सभी ब्रांच के डिटेल देखे फ़ोन नंबर, ईमेल, ब्रांच कोड इत्यादि के साथ. ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करने के बाद, जिस भी जिला में आपका ब्रांच है उसे चुने. उसके बाद उस जिले के सभी ब्रांच की जानकारी दिख जाएगी आपको.

Aryavart Bank Branch List With Contact Numbers

ब्रांच की जानकारी कोड, फ़ोन नंबर, ईमेल ID के साथ

Aryavart Branch with Phone Number and Email ID

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

आर्यावर्त बैंक का स्पॉन्सर्ड बैंक कौन सा है?

बैंक ऑफ़ इंडिया

मिस कॉल बैलेंस चेक नंबर?

8010924194

डेबिट कार्ड ब्लॉक टोल फ्री नंबर?

18004251112 or 02240429123/27

टोल फ्री नंबर?

18001020304

कंप्लेंट ईमेल ID?

[email protected]

बैलेंस चेक करने का कोई चार्ज है?

नहीं

मिस्ड कॉल किसी दूसरी नंबर से कर सकते है?

नहीं. रजिस्टर्ड नंबर से करने पे अकाउंट बैलेंस आएगी SMS के माध्यम से

मोबाइल नंबर लिंक नहीं है खाते से?

ऊपर दिए एप्लीकेशन का सहारा ले के ब्रांच में एप्लीकेशन जमा करे. लिंक होने के बाद मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.

क्या में ऑनलाइन नंबर लिंक कर सकता हु?

नहीं

आर्यावर्त बैंक का हेड ऑफिस कहा है?

लखनऊ मे A-2/46, Vijay Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010.

लिंक कितने दिन में हो जाएगी?

१-२ दिन में

नंबर रजिस्टर्ड है पर बैलेंस नहीं आ रही है?

४-५ कोर्सिस करे दिन के अन्य समय पे. उसके बाद भी नहीं आने पे ग्राहक सेवा से बात करे.

किसी ब्रांच से लिंक करवा सकता हु?

नहीं. होम ब्रांच से बस

बैंक कर्मचारी के मना करने पे क्या करे?

पहले तो अनुरोध करे. उसके बाद भी नहीं करने पे मैनेजर से कंप्लेंट करे.

मिस्ड बैंकिंग बैंकिंग कोई चार्ज है?

सालाना ६०-७० रूपए लगते है जो की हर बैंक की अलग-अलग होता है.

NEFT/RTGS सपोर्ट ईमेल ID?

[email protected]

सारांश (Summary)

मिस कॉल फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना अनिवार्य है. ऊपर दिए नंबर पे मिस कर के भी कन्फर्म कर सकते है. यदि SMS प्राप्त नहीं होती है कुछ देर के अंदर तो इसका मतलब है की नंबर रजिस्टर नहीं है अकाउंट के साथ. ब्रांच मे जा के एप्लीकेशन दे के नंबर को अकाउंट से जुड़वाँ ले. नंबर लिंक हो जाने के बाद मिस कॉल फैसिलिटी का फायदा उठा सकते है. मिस्ड कॉल फैसिलिटी के अलावा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन, एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर, टोल फ्री आदि के बारे भी इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है. उम्मीद करता हु आप सब को यह Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number पोस्ट अच्छा लगा हो. अपना सुजाव भेज सकते है [email protected] पे.

तो यह थी Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number के बारे

कमेंट कर के अपना सवाल पूछ सकते है.

धन्यवाद.

Rohit

1 thought on “Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number | आर्यावर्त बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर”

Leave a Comment