Saurashtra Gramin Bank Missed Call Balance Enquiry Number

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक ने भी अपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट फैसिलिटी चालू की है. मिस कॉल के जरिये अकाउंट बैलेंस प्राप्त करना हुआ आसान. बस रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करनी है और फिर तुरंत SMS के जरिये अवेलेबल बैलेंस आ जाती है. इसके अलावा मिस कॉल अलर्ट फैसिलिटी के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे भी देखेंगे. यदि मिस कॉल के बाद भी बैलेंस नहीं आ रही है तो मोबाइल नंबर रजिस्टर करनी होगी. तो इन सब के बारे देखेंगे आज इस Saurashtra Gramin Bank Missed Call Balance Enquiry Number पोस्ट में विस्तार से.

Saurashtra Gramin Bank FD Interest Rates

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

9289200123

ऊपर दिए नंबर बैंक की मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर है.

इस नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे और फिर 1-2 रिंग के बाद कॉल खुद से कट जाएगी.

कॉल कटने के कुछ मिंटो के अंदर SMS आ जाएगी जिसमे अकाउंट बैलेंस दिख जाएगी. इस तरह से जब मन करे अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है.

Saurashtra Gramin Bank Missed Call Balance Enquiry Number

कैसे पता करे मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल अलर्ट फैसिलिटी के लिए रजिस्टर है या नहीं?

मिस कॉल नंबर पे अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे.

यदि नंबर रजिस्टर नहीं होगी तब भी मिस कॉल के बाद एक SMS आती है. जिस पे लिखी रहती है की-

User Not Registered for Missed Call Alert. Kindly contact with Branch as on 12/03/23 20:39- Saurashtra Gramin Bank

SGB Miss Call Facility Number Not Registered

इसका मतलब यह है की आप का मोबाइल नंबर मिस कॉल फैसिलिटी के लिए रजिस्टर्ड नहीं है.

Saurashtra Gramin Bank New IFSC Code

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट रजिस्ट्रेशन

यदि आप का नंबर लिंक नहीं है तो मिस्ड कॉल अलर्ट एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा करना होगा.

Download Missed Call Alert Registration Application Form

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट रजिस्ट्रेशन

ऊपर दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करे या फिर ब्रांच से भी ले सकते है.

फॉर्म को पूरी भर के home ब्रांच मे जमा करे.

फिर 2-3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगी जिसके बाद मिस्ड कॉल फैसिलिटी का लाभ उठा सकते है.

Summary

मिस्ड कॉल अलर्ट के लिए अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे. कॉल के कुछ देर के अंदर बैलेंस SMS प्राप्त हो जाती है.

यदि नंबर मिस्ड कॉल अलर्ट फैसिलिटी के लिए रजिस्टर नहीं है तो ऊपर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के मदद से रजिस्टर कर ले.

फिर उसके बाद मिस कॉल अलर्ट का लाभ उठा सकते है.

तो यह थी Saurashtra Gramin Bank Missed Call Balance Enquiry Number के बारे

धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment