Saurashtra Gramin Bank New IFSC Code 2024

क्या आप भी सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक के नया फस्क कोड खोज रहे है? यदि हाँ तो सही जगह आये है. इंटरनेट पे पुरानी और गलत फस्क भरी पड़ी है. जिसके चलते बहुत को दिक्कते का सामना करना पढ़ रहा है. इस पोस्ट में आप को बैंक की हर ब्रांच की कोड मिल जाएगी. फ़िलहाल बैंक की 257 ब्रांच है और हर ब्रांच की फस्क अलग है. अब से किसी भी प्रकार की ट्रांसक्शन के लिए नए कोड का ही इस्तेमाल करे. इसके अलावा एटीएम कार्ड चोरी या खो जाने पे कैसे बंद करवा सकते है इसके बारे भी जानेंगे. तो चलिए देखते है Saurashtra Gramin Bank New IFSC Code इस पोस्ट के बारे विस्तार से.

Saurashtra Gramin Bank Missed Call Balance Enquiry Number

Saurashtra Gramin Bank New IFSC Codes All Branches

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक नया IFSC कोड 2024

સૌરાષ્ટ્ર ગ્રામીણ બેંક નો જુનો IFSC SBIN0RRSRGB ૨૨ સપ્ટેમ્બર ૨૦૨૨ થી બંધ કરવામાં આવ્યો છે.ઇનકમિંગ NEFT/RTGS/IMPS પેમેન્ટ માટે કૃપા કરીને નવા IFSC SGBA0000BBB નો ઉપયોગ કરો ,જ્યાં BBB તમારા ખાતા નો ત્રણ અંક નો હોમ બ્રાંચ કોડ છે. List of Branch Wise New IFSC

SGB New IFSC Announcement

All Branch New IFSC Codes

Saurashtra Gramin Bank IFSC Codes All Branches

Saurashtra Gramin Bank New IFSC Codes All Branches

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक नया IFSC कोड

Saurashtra Gramin Bank FD Interest Rates

Saurashtra Gramin Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर

ATM Toll Free Number:  18005327444,18008331004, 18001236230

ऊपर दिए गए नंबर बैंक की एटीएम टोल फ्री नंबर है.

इस नंबर पे कॉल कर के एटीएम/डेबिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार सवाल कर सकते है.

इसके अलावा यदि कार्ड चोरी या खो गयी है तो तुरंत इस नंबर पे कॉल कर के हॉटलिस्ट कराये.

ग्राहक सेवा वेरिफिकेशन के लिए 3-4 सवाल करेंगे और फिर तुरंत बकार्ड बंद कर देंगे. जिससे की आप की कार्ड सुरक्षित हो जाएगी.

SGB Contact Page: Check

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या में पुराने कोड का इस्तेमाल कर सकता हु?

नहीं. नए कोड का इस्तेमाल करे

NEFT/RTGS के लिए कौन सा कोड इस्तेमाल करे?

ऊपर दिए नए IFSC का इस्तेमाल करे

ग्राहक सेवा तुरंत कार्ड बंद कर देते है?

जी हाँ

कार्ड ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?

नहीं

तो यह थी Saurashtra Gramin Bank New IFSC Code के बारे.

कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.

HindiBanking.in पे आते रहे. धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment