नमस्कार दोस्तों. मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी फैसिलिटी बैंक के द्वारा दिए जाने वाली एक बहुत ही अच्छी फैसिलिटी है. यह फैसिलिटी आज कल लगभग हर बैंक के द्वारा दी जाती है. तो ठीक उसी तरह बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी अपने कस्टमर को यह सुविधा देती है. इसका लाभ आप भी उठा सकते है घर बैठे. हम लोग आज इस पोस्ट के द्वारा पूरी अच्छी तरह से इस फैसिलिटी को समझेंगे जिसमे eligibility, activation, charges आदि के बारे देखेंगे. तो चलिए जानते है इस Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank मिस्ड कॉल बैलेंस नंबर पोस्ट के बारे विस्तार से.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग
क्या-क्या चाइये?
मोबाइल नंबर खाते के साथ जुड़ा हुआ होना चाइये
कौन eligible है?
बैंक के हर खाता धारक जिसके पास अकाउंट है. बस शर्त है की मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ रहना चाइये.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर
8880094411
ऊपर दी गयी नंबर बैंक का मिस कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर है. इस नंबर पे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल दे. कॉल करने के बाद, २-३ रिंग होने के बाद कॉल खुद से कट जाएगी. डिसकनेक्ट होने के बाद SMS आती है जिसमे अकाउंट बैलेंस रहता है. इस तरह से बस मिस कॉल के जरिये अकाउंट में बची राशी का पता लगा सकते है.
मिस कॉल के तुरंत बाद SMS प्राप्त होगी जिसमे available अकाउंट बैलेंस लिखी रहेगी.
मिस कॉल के बाद अकाउंट बैलेंस प्राप्त नहीं हो रही है?
Miss call के बाद २-३ मिनट रुके, कभी-कभी नेटवर्क के चलते SMS प्राप्त होने में देर होती है. दिन के अलग-अलग समय पे कोर्सिस करे जिससे पता चल जाये की नेटवर्क या सर्वर से कोई दिक्कत नहीं है.
यदि आप का नंबर खाते से रजिस्टर नहीं रहने पे SMS पे लिखा रहता है की आप का नंबर अकाउंट से जुड़ा नहीं है. और अपने ब्रांच में जा के रजिस्टर करवाए. रजिस्टर नहीं रहने पे आम तोड़ पे कभी-कभी SMS भी प्राप्त नहीं होती है.
क्या में ऑनलाइन नंबर रजिस्टर करवा सकता हूँ?
नहीं. फ़िलहाल बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा नहीं है. जैसे की हम जानते है यह बहुत ही जरुरी और सुरक्षा के हेतु सर्विस है इसलिए ब्रांच जा के ही नंबर जुड़वाँ सकते है. अपने होम ब्रांच जा के एप्लीकेशन जमा करना होगा या फिर KYC करवा के भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है. नंबर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया नीचे समझाया गया है एप्लीकेशन लेटर के साथ. अंत तक बने रहे पूरी जानकारी के लिए.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
जैसे की हमने बताये की ऑनलाइन नंबर खाते से नहीं जोड़ सकते तो इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच जा के आप को एप्लीकेशन जमा करना होगा. एप्लीकेशन लेटर के जमा करने के बाद, २-३ दिन के अंदर मोबाइल नंबर लिंक कर देते है.
एप्लीकेशन लेटर मोबाइल नंबर खाते से जोड़ने के लिए
नीचे दिए एप्लीकेशन का सहारा ले.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
राज्य- XXXXX
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खाता डिटेल्स:
नाम – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
दस्तख़त करे
सधन्यवाद।
ऊपर दिए एप्लीकेशन को एक पन्ने पे लिख ले अपने जानकारी के साथ. साथ में आधार, पैन कार्ड का फोटोकॉपी ले के जाये. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी ले जाये क्यों की कभी-कभी बैंक वाले वेरिफिकेशन के लिए मांगते है.
एप्लीकेशन जमा करने के बाद, २-३ दिन इंतज़ार करे फिर मिस्ड कॉल मार के चेक करे की नंबर रजिस्टर हुआ या नहीं.
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बारे अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?
Application in English
To
The Branch Manager
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
(Branch Name)
(Name of your city or town)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Mobile Number Registration
Respected Sir/Madam
I (your name) have a bank account in your branch with the account number XXXXXXXXXXXXXXXXXXXX and would like to register my mobile number with the above account number. My mobile number is XXXXXXXXX, and I request that you link my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
My details are:
Name:
A/C Number:
Mobile Number:
So, I hope you will accept my request and work on it as soon as possible.
Thank You
(Signature)
(Your Name)
(Your Mobile Number)
(Account Number)
कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट चाइये?
एप्लीकेशन लेटर (हिंदी या इंग्लिश में)
आधार और पैन कार्ड
KYC या कस्टमर अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म के जरिये
एप्लीकेशन देने के अलावा KYC (Know Your Customer) फॉर्म या फिर कस्टमर अपडेट रिक्वेस्ट ब्रांच से ले के भर के जमा दे सकते है मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए.
नंबर लिंक होने पे भी अकाउंट बैलेंस प्राप्त नहीं हो रही है?
इस मामले में बैंक के कस्टमर केयर से बात करे या फिर अपनी ब्रांच जाए.
मोबाइल नंबर चोरी या खोने जाने पे क्या करे?
मोबाइल नंबर चोरी/खो जाने/बदल जाने पे अपनी होम/बेस ब्रांच पे जा के एप्लीकेशन दे के नया नंबर अपडेट कराये
इसका कोई चार्ज है?
नहीं. यदि SMS alert एक्टिवटे है तो साल के तक़रीबन 60-70 रूपए बैंक काटता है
मोबाइल नंबर अपडेट या बदले ऑनलाइन
ऊपर दिए एप्लीकेशन के जरिये मोबाइल नंबर अपडेट भी करवा सकते है. हो सकता है की पुराना नंबर खो गया है या फिर चोरी, एप्लीकेशन दे के नया नंबर जुड़वाये खाते से.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा नंबर
ग्राहक सेवा नंबर: 01452642621
ऊपर दिया हुआ बैंक का ग्राहक सेवा नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ, शिकायत आदि कर सकते है. ग्राहक सेवा जरूर आप का सहायता करेंगे.
इसके अलावा ईमेल भेज के भी शिकायत दर्ज करवा सकते है. ईमेल पे ज्यादा-ज्यादा से जानकारी दे जिससे की ग्राहक सेवा को आप का परेशानी समझने में आसानी हो.
Email ID: hobarodarajasthanrrb.co.in
ऊपर दिए तरीके के अलावा ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते है. नीचे दिए लिंक के जरिये ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे ऑनलाइन
ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करे?
- सबसे पहले ऑनलाइन कंप्लेंट लिंक पे आये. Online Complaints
- एक फॉर्म खुल के आएगी.
- सब कुछ भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे
- इस तरह से शिकायत दर्ज हो गयी और नंबर संभाल के रखे.
कंप्लेंट की स्टेटस चेक करे
Track Old Complaint पे क्लिक कर के कंप्लेंट का स्टेटस भी पता कर सकते है.
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में लोन कैसे अप्लाई करे?
नीचे दिए लिंक के जरिये लोन अप्लाई कर सकते है.
ऊपर दिए लिंक पे क्लिक करने के बाद, एक फॉर्म खुल के आएगी. फॉर्म भरने के बाद, Apply for this loan ऑप्शन पे क्लिक करे.
उसके बाद आगे का प्रोसेस के लिए बैंक कर्मचारी आप से संपर्क करेंगे.
Loan Rates as on 19.09.2023
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर?
8880094411
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना अनिवार्य है?
जी हाँ
इसका कोई चार्ज है?
नहीं। SMS चार्ज तक़रीबन बैंक 60-70 रूपए लेते है.
मिस कॉल करने के बाद कितने देर में बैलेंस SMS आती है?
तुरंत. कभी कुछ समय लग सकते है नेटवर्क के चलते.
मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?
ऊपर दिए एप्लीकेशन का मदद ले के आवेदन जमा करे.
एप्लीकेशन कौन सा भासा में लिखे?
हिंदी ये इंग्लिश किसी में
एप्लीकेशन के अलावा और भी कोई तरीका है?
KYC करवा के या फिर कस्टमर अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म (जो की ब्रांच में मिल जायेगा) जमा कर के.
नंबर रजिस्टर है या नहीं कैसे चेक करे?
मिस्ड कॉल कर के. यदि बैलेंस आ रही है तो इसका मतलब नंबर लिंक है खाते से.
क्या में ऑनलाइन नंबर लिंक करवा सकता हु?
नहीं
एटीएम मशीन से नंबर जुड़ जायेगा खाते से?
नहीं
पुराना नंबर कैसे बदले?
एप्लीकेशन ही दे के
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे 01452642621
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में IMPS करे
तो यह थी Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank मिस्ड कॉल बैलेंस नंबर के बारे.
यदि मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के हमसे पूछे.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024