Baroda UP Gramin Bank FD Rates 2024

नमस्कार! बैंक समय-समय पे अपने रेट ऑफ़ इंटरेस्ट में बदलाव करते रहता है. और गूगल पे अधिकतर समय पे पुराने रेट पड़े रहते है जिनसे सब को दिक्कते होती है. इसी का समाधान ले के आये है आज. इस पोस्ट में हम बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट ले के आये है. तो आज हमलोग बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट जानेंगे। तो चलिए जानते है इस Baroda UP Gramin Bank FD Rates पोस्ट के बारे विस्तार से.

Baroda U.P. Gramin Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

Baroda UP Gramin Bank FD Rates

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

नीचे दिए रेट बैंक की लेटेस्ट रेट है जो की 5 अप्रैल 2023 से लागु है.

Sl No.MaturityRate of Interest (in %)   (For below Rs 15 Lakhs)Rate of Interest (in %) (For Rs 15 Lakh to below 100 Lakh)Rate of Interest (in %) (For Rs 1 crore and above)
17-45 days3.003.003.00
246-90 days4.504.504.50
391-269 days4.504.504.50
4270 days to less than 1 year5.505.505.50
51 Year6.656.656.65
6Above 1 year to less than 2 years6.506.506.50
72 years to upto 3 years6.506.506.50
8Above 3 years to less than 5 years6.406.406.40
95 years to upto 10 years6.506.506.50
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

Senior Citizens को 0.5% को एडिशनल इंटरेस्ट मिलेगा वही बैंक के स्टाफ को 1.00% का.

1 करोड़ से ज्यादा के डिपाजिट पे सीनियर सिटीजन और स्टाफ को कोई एडिशनल इंटरेस्ट नहीं मिलेगा.

Baroda U.P Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

बैंक लोन इंटरेस्ट रेट

इस लिंक Loan Rates पे जा के बैंक के सारे लोन के इंटरेस्ट रेट के बारे जान सकते है.

Source: BarodaUPBank

Frequently Asked Questions (FAQs)

बीच में फिक्स्ड डिपाजिट को बंद करवा सकता हु?

जी हाँ. किन्तु कुछ चार्ज कटेगा.

नॉमिनी जोड़ सकता हु?

हाँ. खता खुलवाते समय नॉमिनी का जानकारी जरूर दे.

क्या में ऑनलाइन FD खोल सकता हु?

नहीं. ब्राच जाना पड़ेगा।

Maturity के बाद पैसा कैसे मिलेंगे?

खाते में

क्या साथ-साथ FD अकाउंट खुल जाएगी?

हाँ

तो यह थी Baroda UP Gramin Bank FD Rates के बारे.

धन्यवाद.

Rohit

Leave a Comment