क्या आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है User ID के भूल जाने पे? यदि ऐसा है तो आप सही जगह पे आये है. नीचे हमने ऑनलाइन यूजर ID रिकवर करने के तरीके बताये है. तो चलिए सीधे जानते है इस पोस्ट के बारे: Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन
Canara Bank में ऑनलाइन Kisan Vikas Patra अकाउंट खोले
Recover करने के लिए क्या चाइये?
- Customer ID
- मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना चाइये. यदि लिंक नहीं है तो इसे पढ़े Canara Bank मोबाइल नंबर लिंक Process
Retrieve/Forgot Canara Bank Internet Banking Login User ID | Username वापस पाए
नीचे दी गए steps को फॉलो करे:
- सबसे पहले कनारा बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पेज पे आये. (https://online.canarabank.in/) और Forgot User ID ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब इस पेज पे अपना कस्टमर ID, रजिस्टर मोबाइल नंबर और कॅप्टचा डाल के Submit बटन को दबाये
कस्टमर ID पासबुक के पहले पेज पे लिखा रहता है
- अब डिटेल को कन्फर्म करे और सबमिट बटन को दबाये
- इसक बाद मोबाइल पे प्राप्त OTP दर्ज कर के सबमिट करे
- इसक बाद आप को स्क्रीन पे यूजर ID दिख जाएगी. इसे कही लिख के रख ले. इसके अलावा आप के रजिस्टर्ड ईमेल पे भी भेजे जाता है.
कनारा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे ऑनलाइन
यदि ऊपर वाली तरीके काम नहीं कर रहा है तो क्या करे?
कस्टमर केयर से बात करे इस 18004250018 नंबर पे
या फिर ब्रांच विजिट करे
क्या में यूजर ID बदल सकता हु?
हाँ. लॉगिन कर के प्रोफाइल सेक्शन पे जा के यूजर ID बदल सकते है.
कनारा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ऑनलाइन
यूजर ID भूलने पे कोई चार्ज लगता है?
नहीं. रिकवर करना फ्री सर्विस है
Canara Bank Unlock/Activate User ID
- सबसे पहले इस (https://online.canarabank.in/) लिंक पे आये और फिर Unlock User ID पे क्लिक करे
- अब एक फॉर्म खुल के आएगी. इसमें सारा डिटेल भरे और फिर Unlock या Activate ऑप्शन पे क्लिक करे अपने अनुसार.
Canara Bank क्रेडिट कार्ड बंद करे
तो यह थी Canara Bank नेटबैंकिंग User ID Recover करे ऑनलाइन के बारे
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024