नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कैसे हमलोग Know Your Customer (KYC) की स्टेटस चेक कर सकते है ऑनलाइन. इसके अलावा वैलिडिटी भी देख सकते है की कब तक वैध है. अकाउंट खोलते समय के अलावा भी हमें बीच-बीच में KYC देना होता है अकाउंट चालू रखने के लिए. तो चलिए जानते है इस Central Bank of India KYC Status जाने पोस्ट के बारे विस्तार से.
सेंटल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया KYC स्टेटस चेक करे ऑनलाइन
Navigation: Login > Three Dot Menu > Service Request > Re KYC Confirmation
- सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन पे लॉगिन कर ले. Cent Mobile
- लॉगिन करने के बाद, थ्री डॉट मेनू (Three Dot Menu) पे जाए.
- अब Service Request का ऑप्शन चुने मेनू से.
- इसके बाद, Re KYC Confirmation पे क्लिक करे.
- अब आप को KYC का स्टेटस दिख जायेगा. यदि KYC हो रखी है तो इस “Your Re-KYC is already completed successfully and valid till” प्रकार का मैसेज दिखेगा स्क्रीन पे. इसके अलावा कब expire होने वाला तिथि भी दिखेगा.
यदि KYC हो रखी है तो कोई डॉक्यूमेंट जमा करना नहीं होगा. दिए हुए तिथि के बाद दुबारा करना होगा.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्टर करे
क्या में ऑनलाइन KYC करवा सकता हु?
नहीं. KYC डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है.
KYC करने का कोई चार्ज है?
नहीं
KYC नहीं करवाने पे क्या होता है?
अकाउंट inactive हो जाता है. जिसके बाद बैंक लेन-देन बंद बंद कर देता है.
आमतोड़ पे KYC के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होता है?
आधार और पैन कार्ड. अन्य डॉक्यूमेंट भी दे सकते है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन डिपाजिट अकाउंट खोले
तो यह थी इस Central Bank of India KYC Status जाने पोस्ट के बारे.
कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है.
धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024