Madhya Pradesh Gramin Bank FD Rates 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे MPGB के नए FD रेट के बारे. बैंक बीच-बीच में फिक्स्ड डिपाजिट के रेट में बदलाव करता रहता है. उसी को देखते हुए सबसे नए रेट लिस्ट के साथ आये है. तो चलिए जानते है इस Madhya Pradesh Gramin Bank FD Rates पोस्ट के बारे विस्तार से.

Madhya Pradesh Gramin Bank FD Rates

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

यह रेट 21.11.2022 से लागू है.

Sl. No.MaturityRate of Interest (in %)   (For below Rs 2.00 Crore)Rate of Interest (in %) (For Rs 2.00 Crore and above but less than than Rs 10.00 Crores)
17-14 days2.853.00
215-45 days2.853.00
346-90 days3.853.20
491-179 days3.853.25
5180-269 days4.353.25
6270-364 days4.353.25
71 year & above and less than 2 years5.753.50
8555 days6.30
92 year & above and less than 3 years5.753.50
10777 days7.25
113 years & above and less than 10 years5.403.50

7 से 14 दिन के डिपाजिट करने के लिए कम से कम 1 लाख रूपए जमा करना होगा.

Madhya Pradesh Gramin Bank FD Rates

डाउनलोड इंटरेस्ट रेट PDF: Download

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई

MPGB में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट कैसे खोले?

नया फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट खोलने के लिए ब्रांच जाना होगा. इसके लिए पासबुक, आधार और पैन कार्ड ले के जाए. आम तोड़ पे अकाउंट साथ-साथ खोल दिया जाता है और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है.

क्या बीच में FD तोड़ सकता हु?

जी हाँ. कुछ चार्ज काट के बाकी का पैसा मिल जाता है.

ग्राहक सेवा नंबर: 18002336295/07312445333

तो यह थी Madhya Pradesh Gramin Bank FD Rates के बारे.

Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment