नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है ग्रामीण बैंक के passbook के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे पासबुक खत्म हो जाने पे हमें क्या करना होता है. इसके अलावा पासबुक के खो जाने पे क्या करना होता है इसके बारे भी देखेंगे. नीचे हम जो भी देखेंगे यह सारे ग्रामीण बैंक और अन्य किसी बैंक के लिए लागू होगा. पासबुक खो जाने पे एप्लीकेशन लिख के जमा करना होता है जो की नीचे दिया हुआ है. तो चलिए इस ग्रामीण बैंक के पासबुक खत्म होने पे क्या करे? पोस्ट के बारे देखते है विस्तार से.
ATM Card Expire होने पे क्या करे?
ग्रामीण बैंक के पासबुक खत्म होने पे क्या करे?
यदि आप का पासबुक भर चूका है तो नए पासबुक लेने का समय आ गया है. नए पासबुक लेने के लिए बस पुराने वाले को दिखा के ले सकते है.
क्या नए पासबुक पाने के लिए एप्लीकेशन जमा करना होगा?
नहीं. यदि पासबुक भर चूका है तो बैंक ऑफिसियल को दिखा के नए पासबुक ले सकते है. इसका कोई चार्ज नहीं है और ना ही इसके लिए कोई आवेदन देना होगा.
बैंक ऑफिसियल के मना करने पे क्या करे?
यदि बैंक ऑफिसियल नए पासबुक देने पे मना करे तो पहले तो उन्हें रिक्वेस्ट करे. उसके बाद भी नहीं मिलने पे ब्रांच मैनेजर से शिकायत करे.
Cheque Book खत्म होने पे क्या करे
ग्रामीण बैंक के पासबुक खो जाने पे क्या करे?
यदि बैंक पासबुक खो गया या फिर चोरी हो गया तो सबसे पहले ब्रांच में एप्लीकेशन जमा करे. एप्लीकेशन में बताये की पासबुक चोरी या खो गया और उसके जगह पे नए पासबुक इशू किया जाये.
पासबुक खो जाने पे एप्लीकेशन कैसे लिखे?
नीचे दिए हुए एप्लीकेशन का मदद ले सकते है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
(बैंक शाखा का पता)
दिनांक:
विषय : पासबुक खो गया
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. आज बाजार जाते वक़्त मेरा पासबुक खो गया है. इसके लिए जो भी उचित एक्शन होगा आप के तरफ से कृपया लिया जाये. इसके अलावा आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से नया पासबुक उपलब्ध करवाया जाये. मैंने सभी जरुरी जानकारी एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि पासबुक जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
पासबुक खत्म हो जाने पे क्या करे?
पुराने पासबुक को दिखा के नया पासबुक मांगे.
इसका कोई चार्ज नहीं है?
नहीं
पासबुक खो जाने पे क्या करे?
पासबुक खोने पे अपने ब्रांच में एप्लीकेशन जमा करे की पासबुक खो गया है और नए इशू करने के लिए बोले.
नया पासबुक कितने दिन में मिलता है?
बैंक के पास रहने पे साथ-साथ. नहीं तो 3-4 दिन इंतज़ार भी करना पढ़ सकता है.
पासबुक नहीं देने पे क्या करे?
पहले तो बैंक ऑफिसियल से रिक्वेस्ट करे. इसके बाद भी नहीं देते है तो ब्रांच मैनेजर से शिकायत करे.
तो यह थी ग्रामीण बैंक के पासबुक खत्म होने पे क्या करे? के बारे.
Banking information in English: Jugaruinfo
कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024