नमस्कार दोस्तों. RBI के नोटिफिकेशन के बाद से नॉमिनी रजिस्टर करना बहुत ही जरुरी हो गया है. इसके लिए हमें ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. ICICI बैंक में नॉमिनी का रजिस्ट्रेशन या सुधार हम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है. यह बहुत ही आसान है और कुछ मिंटो में हो जाता है. यदि पहले से नॉमिनी पड़ी हुई है तो उसमे भी फेरबदल कर सकते है नीचे दिए प्रोसेस के जरिये. तो चलिए जानते है इस ICICI Bank ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
अलग-अलग माध्यम
१. नेटबैंकिंग
२. मोबाइल बैंकिंग
३. ब्रांच के द्वारा
ICICI बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे ऑनलाइन
Path: Login > Customer Service > Service Requests > View/Update Nominee > Add Nominee > Submit
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. (https://www.icicibank.com)
- लॉगिन हो जाने के बाद, Customer Service मेनू पे जा के Service Requests ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अगली स्क्रीन पे View/Update Nominee लिंक पे क्लिक करे जो की Bank Accounts सेक्शन में है.
- अब आप को करंट नॉमिनी का जानकारी दिखेगा यदि रजिस्टर है तो. अन्यथा Add Nominee पे क्लिक कर के नया नॉमिनी जोड़ सकते है.
- अगली स्क्रीन पे नॉमिनी का पूरा जानकारी भरना होगा जैसे की नाम, DOB, आप के साथ रिलेशनशिप, पता, मोबाइल नंबर. सब भरने के बाद Submit पे क्लिक करे.
- अब दिए हुए जानकारी को एक बार चेक कर ले और Submit पे क्लिक करे.
- इस रिक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP दर्ज करे.
- OTP डालने के बाद, Nominee Added Successfully का मैसेज दिख जायेगा स्क्रीन पे जिसका मतलब नॉमिनी ऐड हो गया.
इस तरह से आप ने अपने खाते में नया नॉमिनी जोड़ लिया. यदि पहले से नॉमिनी ऐड होने पे उसे पहले कैंसिल कर ले और नया जोड़े.
तो यह थी इस ICICI Bank ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट करे पोस्ट के बारे.
और HindiBanking.in पे आते रहे.
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
“You’re amazing!”