Saraswat Bank Missed Call Service 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप लोग बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है Saraswat Co-Operative Bank के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये मिस्ड कॉल सर्विस के बारे जानेंगे जिससे बस मिस कॉल कर के बहुत सारे जानकारी मोबाइल पे पा सकते है. बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट, कार्ड ब्लॉक आदि का लाभ उठा सकते है. तो चलिए जानते है इस Saraswat Bank Missed Call Service पोस्ट के बारे विस्तार से.

सारस्वत बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

FacilityMobile No.Information
Balance of any 3 accounts9223040000Balance will be inform by SMS for 5 accounts. 
Last five transactions of primary account9223501111Last five transactions will be inform by SMS for primary account.
Temporary blocking of Card9595637637All the cards link with the mobile number will get temporary blocked and confirmation message will be sent to the customer.
Unblocking of Card9595638638All the cards linked with the mobile number will get activated and confirmation message will be sent to the customer.
Know your Customer ID9029050017After giving Missed call, Customer ID will be inform by SMS.
Bank on WhatsApp registration9029059271Customer / Non-customer will be register for Bank on WhatsApp services & confirmation SMS will be sent to customer.
Blocking of UPI, Mobile Banking and Internet Banking Transactions7666339922After giving missed call on this number, all the transactions via UPI, Mobile Banking and Internet Banking will be blocked & confirmation SMS will be sent to customer.
Saraswat Bank Missed Call Service

सारस्वत बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

9223040000

ऊपर दिया हुआ नंबर बैंक का मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर है. इस नंबर पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे, कॉल करने के 2-3 रिंग के बाद कॉल खुद से कट जाएगी. कटने के बाद मैसेज आता है जिसमे अकाउंट बैलेंस दिख जायेगा. एक से ज्यादा अकाउंट होने पे भी दिख जायेगा.

यदि मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर नहीं होने पे अकाउंट बैलेंस नहीं मिलेगा और नीचे दिए हुए फोटो की तरह मैसेज आएगा.

Saraswat Bank Missed Call Balance Enquiry Number

Saraswat Bank Last Five Transactions

9223501111

9223501111 नंबर अकाउंट के अखरी 5 ट्रांसक्शन जानने के लिए है. इस नंबर पे मिस्ड कॉल करने के बाद, अकाउंट के आखरी पांच ट्रांसक्शन जान सकते है.

Temporary Blocking of Card

9595637637

यदि एटीएम कार्ड टेम्पररी ब्लॉक करना है तो इस 9595637637 नंबर पे कॉल करे.

अकाउंट से जुड़े सभी कार्ड ब्लॉक हो जाएगी इस नंबर पे मिस करने के बाद.

Unblocking of Card

9595638638

यदि आप ने कार्ड temporary ब्लॉक की है और फिर उससे अनब्लॉक करना है तो इस 9595638638 नंबर पे कॉल करे.

Saraswat Bank का Customer ID जाने ऑनलाइन

9029050017

यदि आप को अपने अकाउंट के कस्टमर ID जानना है तो इस नंबर पे मिस कॉल करे.

इस तरीके से कस्टमर ID पा सकते है मैसेज के जरिये।

सारस्वत बैंक Whatsapp Banking Registration

9029059271

बैंकिंग यदि व्हाट्सप्प के जरिये भी करना है तो उसके लिए व्हाट्सप्प बैंकिंग पे रजिस्टर करना होगा.

उसके लिए ऊपर दिए नंबर पे मिस कॉल करे और फिर आगे का प्रोसेस की जानकारी मिलेगी.

ट्रांसक्शन ब्लॉक कैसे करे?

7666339922

यदि UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का ट्रांसक्शन बंद करना है तो इस 7666339922 नंबर पे कॉल करे.

कॉल करने के बाद, सभी ट्रांसक्शन UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से होने वाला बंद कर दिया जायेगा.

SMS के द्वारा कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा जायेगा.

Toll Free Number: 1800229999/18002665555

Source: Saraswat Bank

तो यह थी इस Saraswat Bank Missed Call Service पोस्ट के बारे.

और HindiBanking.in पे आते रहे बैंकिंग की महत्तापूर्ण जानकारी के लिए.

धन्यवाद।

Rohit

Leave a Comment