नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है इंडसइंड बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे बैंक के कस्टमर केयर सर्विस के बारे. बैंकिंग के दौरान हमें अलग-अलग परेशानी आ सकती है. या फिर किसी ऑप्शन को चुनने में दिक्कत आती है. इसके लिए हम कस्टमर केयर से बात कर के अपनी समाधान पा सकते है. इसके अलावा यदि एटीएम कार्ड चोरी या गुम गयी है तो कस्टमर केयर को कॉल कर के बंद करवा सकते है. कंप्लेंट भी दर्ज सपोर्ट सर्विस एजेंट के जरिये कर सकते है. ऑनलाइन शिकायत की सुविधा भी बैंक अपने ग्राहक को देते है. इन सब के लिए हमें अपने पास अलग-अलग कांटेक्ट नंबर होना जरुरी है. तो चलिए जानते है इस IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर पोस्ट के बारे विस्तार से.
IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर
02268577777 / 02244066666 / 02242207777 / 18602677777
ऊपर दी गयी नंबर बैंक की कस्टमर केयर की है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. या फिर किसी ट्रांसक्शन या सर्विस को ले के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तब भी आप सीधे कस्टमर केयर एजेंट से जुड़ सकते है.
Segment | Within India | Outside India |
All customers | 18602677777 | 022-44066666 |
Premium Banking / Credit Cards* | 18602677777 | 022-42207777 |
Vehicle Loan | 18001023333 | 18001023333 |
कस्टमर सपोर्ट ईमेल ID: [email protected]
व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस
+2244066666
ऊपर दी गयी नंबर को अपने मोबाइल पे Save कर के ‘Hi’ लिख के भेजे. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज भेजे.
व्हाट्सप्प बैंकिंग रजिस्टर के लिए इस लिंक पे जाए: Whatsapp Banking Registration
शिकायत दर्ज कैसे कराये?
शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पे जाए. लिंक पे जाने के बाद, अपना फ़ोन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करे और आगे बढे. आगे बढ़ के कंप्लेंट दर्ज कर सकते है.
मिनी स्टेटमेंट मंगवाए | Mini Statement Request
इस लिंक पे जाये: Get Mini Statement
लिंक पे क्लिक करने के बाद, अपना अकाउंट नंबर डाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
कस्टमर केयर नंबर?
02268577777 / 02244066666 / 02242207777 / 18602677777
कस्टमर केयर ईमेल ID?
व्हाट्सप्प बैंकिंग नंबर?
+2244066666
कंप्लेंट दर्ज कैसे कराये?
तो यह थी IndusInd Bank कस्टमर केयर नंबर के बारे. यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024