Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर

एटीएम कार्ड को ले के किसी तरह की शिकायत के लिए एटीएम कार्ड हेल्पलाइन में कभी भी कॉल कर सकते है. कार्ड चोरी, खो जाने पे भी जल्द से बंद कर देने पे कार्ड सुरक्षित हो जाती है. बंद करवाने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है, घर बैठे कर सकते है. डेबिट कार्ड की हॉटलिस्ट के अलावा ऑनलाइन कंप्लेंट के बारे भी देखेंगे. ऑनलाइन कंप्लेंट के जरिये किसी प्रकार की कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है फिर उनका स्टेटस भी पता कर सकते. तो चलिए जानते है इस Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर पोस्ट के बारे विस्तार से।

Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर

18005327444 / 18008331004 / 18001236230

ऊपर दिए नंबर की बैंक की एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते है.

कॉल करने के बाद, 1 दबाये कार्ड ब्लॉकिंग के लिए.

उसके बाद कस्टमर केयर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव को कॉल कनेक्ट हो जाएगी.

कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद, कार्ड को जल्द से बंद करने के लिए बोले. 3-4 वेरिफिक्शन सवाल पूछने के बाद, कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा.

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?

नहीं.

ब्लॉक होने के बाद फिर से अनब्लॉक करा सकता हु?

अनब्लॉक बस ब्रांच के जरिये ही हो सकता है

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करे

यदि आप किसी प्रोडक्ट, सर्विस से खुश नहीं है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है.

इसके लिए बस एक छोटी से ऑनलाइन फॉर्म भरनी है और शिकायत दर्ज जो जाएगी.

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले कंप्लेंट पेज पे आये. ऑनलाइन कंप्लेंट लिंक
  • अब एक फॉर्म खुल के आएगी, नाम, ईमेल, आधार, टाइप ऑफ़ कंप्लेंट में चुने किस चीज़ को ले के कंप्लेंट और बाकि चीज़ भर के Submit Message पे क्लिक करे.

Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर

  • सबमिट करने के बाद कंप्लेंट नंबर आएगी. उससे लिख के रख ले.

कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

स्टेटस देखे: कंप्लेंट स्टेटस

JRGB Complaint Status

कंप्लेंट नंबर दर्ज कर के सबमिट पे क्लिक करे फिर स्टेटस दिख जायेगा.

Summary

डेबिट कार्ड की चोरी या खो जाने पे उसे जल्द से बंद करना बहुत जरुरी है. बंद नहीं करने पे फर्जीवाड़ा हो सकता है.

बंद करने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी नंबर पे कॉल कर के कर सकते है. बंद हो जाने के बाद कार्ड सुरक्षित हो जाती है.

उम्मीद करता हु आप सभी को यह Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर पोस्ट अच्छी लगी हो.

और HindiBanking.in पे आते रहे

Rohit

1 thought on “Jharkhand Rajya Gramin Bank एटीएम कार्ड कंप्लेंट नंबर”

Leave a Comment