नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन के बारे, इसके बाद पासवर्ड रिसेट कैसे करे. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी इस पोस्ट में देखेंगे. तो चलिए जानते है इस Maharashtra State Cooperative Bank इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पोस्ट के बारे विस्तार से.
Maharashtra State Cooperative Bank इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए Login ID और पासवर्ड का जरुरत होता है.
लॉगिन ID ब्रांच से लेना होता है और पासवर्ड खुद से create करना होता है.
पासवर्ड कैसे बनाये?
ऊपर दिए गए लिंक से पासवर्ड खुद से बना ले.
यूजर ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे.
अब अपना पासवर्ड बना ले.
लॉगिन कैसे करे?
लॉगिन करने के लिए इस लिंक पे आये. NetBanking Login
अब यूजर ID, पासवर्ड डाल के सबमिट पे क्लिक करे.
ऑनलाइन पासवर्ड रिकवर करे/Generate Password
यदि आप पासवर्ड भूल गए तो नीचे दिए गए प्रोसेस से रिकवर कर ले.
- सबसे पहले पासवर्ड रिसेट लिंक पे क्लिक करे. पासवर्ड रिसेट
- अब “Click here to Proceed” पे क्लिक करे.
- कस्टमर ID डाल के Go पे क्लिक करे.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- मोबाइल पे प्राप्त OTP डाले.
- इसके बाद पासवर्ड रिसेट कर ले.
नोट: पासवर्ड कम से कम 8 करैक्टर का होना चाइये जिसमे एक uppercase letter , एक lowercase letter , एक नंबर और एक special character (!,@,#,$,%) होना अनिवार्य है.
इंटरनेट बैंकिंग टोल फ्री नंबर: 1800222311
यदि नेटबैंकिंग को ले के किसी प्रकार का सवाल है तो ऊपर दिए गए नंबर पे कॉल कर के पूछ सकते है.
Helpline Number: 02269801000
तो यह थी इस पोस्ट के बारे.
HindiBanking.in (https://hindibanking.in/) पे आने के लिए धन्यवाद।
आप का दिन मंगलमय हो.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Baroda U. P. Bank 607212700966484
Badauda up Bank ka ATM ka pin banana hi