Himachal Pradesh State Co-Operative Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे कैसे हमलोग एटीएम कार्ड को घर बैठे बंद कर सकते है. यदि आप की कार्ड चोरी, गुम हो गयी है तो उसे तुरंत बंद करना बहुत जरुरी है. बंद करने के लिए ब्रांच जाने के लिए जरुरत नहीं है. कॉल या SMS भेज के कर सकते है. ब्लॉक करने के बाद कार्ड सुरक्षित हो जाती है. इन सब के बारे देखेंगे विस्तार से. तो चलिए जानते है इस Himachal Pradesh State Co-Operative Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे.

Himachal Pradesh State Co-Operative Bank ATM Card Toll Free Number

Himachal Pradesh State Co-Operative Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

Debit Card Support Number

18001808090

ऊपर दिए गए नंबर बैंक की एटीएम कार्ड टोल फ्री सपोर्ट नंबर है.

यदि आप का कार्ड चोरी, गुम या ख़राब हो गयी है तो उसे बंद करवा दे. बंद करवाने के लिए टोल फ्री नंबर (18001808090) पे कॉल करे. कॉल करने के बाद, बैंक कस्टमर सपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए 2-3 सवाल पूछेंगे और फिर ब्लॉक कर देंगे. ब्लॉक हो जाने के बाद कार्ड सुरक्षित हो जाता है.

इसके अलावा भी यदि डेबिट कार्ड से ले के कोई शिकायत है तो ऊपर दिए नंबर पे कॉल कर के बता सकते है.

SMS भेज के ब्लॉक करे

टोल फ्री नंबर पे कॉल करने के अलावा SMS भेज के भी कार्ड हॉटलिस्ट करवा सकते है. नीचे दिए SMS फॉर्मेट का इस्तेमाल करे.

BLOCK<SPACE>ACCOUNT NUMBER and send it to 8750587505

SMS अपनी रजिस्टर नंबर से ही भेजे.

Example:

BLOCK 1234567890

ईमेल ID सपोर्ट के लिए: [email protected]

Himachal Pradesh State Co-Operative Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

Source

HPSCB Online Complaint

Online Complaint Link: https://hpscb.com/cgrs/

HPSCP Online Complaint

टोल फ्री नंबर

18001808090

ऊपर दिए गए नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है.

तो यह थी इस पोस्ट के बारे.

कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है

HindiBanking.in पे आने के लिए धन्यवाद

आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

Leave a Comment