नमस्कार दोस्तों! आज हम लोग नए IFSC कोड के बारे जानेंगे. नया IFSC कोड 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. जब भी आप को अपने दोस्तों और रिश्तेदार से पैसा भेजना या मंगवाना है तब आप को नयी IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. में इस पोस्ट के जरिया सभी बैंको के Merge के बाद बदले हुए नयी IFSC आप के साथ शेयर करूँगा. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए: नए IFSC कोड अल्लाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक के साथ Merge के बाद
IFSC कोड क्या है?
IFSC कोड ११ अंक एवं लेटर से मिल के बनता है जो पैसे भेजने में इस्तेमाल होता है। इसके मदद से हम NEFT, RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते है।
चलिए सबसे पहले देखते है कौन सा बैंक किसके साथ Merge हुई है.
१. पंजाब नेशनल बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
२. अल्लाहाबाद बैंक के साथ इंडियन बैंक
३. सिंडिकेट बैंक के साथ कनारा बैंक
४. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक
अल्लाहाबाद बैंक के नयी IFSC कोड इंडियन बैंक में सम्मलित होने के बाद
कैसे पता करे?
सीधे सर्च करे: इस लिंक से
आप ऊपर वाले लिंक के जरिये पुराने IFSC या फिर ब्रांच कोड या फिर ब्रांच नाम एंटर कर के डायरेक्ट खोज सकते है।
सर्च के अलावा आप पीडीऍफ़ भी डाउनलोड सकते है जिसमे आप को अल्लाहाबाद बैंक के हर ब्रांच के फस्क मिल जायगी।
दोस्तों इस लिंक से आप सभी ब्रांच का नयी IFSC कोड पता कर सकते है- Download करे
राज्य अनुसार डाउनलोड करे: Download
अल्फाबेटिकल आर्डर में: Download
Indian Bank में मोबाइल नंबर लिंक करे
ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से आप PDF डाउनलोड कर सकते है जिसमे आप को सभी ब्रांच के बदले हुए IFSC, MICR, CBS, IBGA, Branch Code मिल जायगा.
पीडीऍफ़ डाउनलोड करने क बाद एक फाइल खुलेगी जिसमे सबसे लास्ट वाली कॉलम में नयी वाली IFSC कोड दी गयी है. अब से आप नयी वाली IFSC का ही इस्तेमाल कीजिये पैसे की लेन देन में. आप CTRL+F शॉटकट माध्यम से किसी ब्रांच का IFSC सर्च कर सकते है।
जानकारी प्राप्त का माध्यम: इंडियन बैंक वेबसाइट
सारांश: अब से आप किसी को भी पैसा भेजेंगे या फिर किसी से मंगवाना है तब नयी फस्क का ही इस्तेमाल कीजिये. पुरानी करने पे आप की पैसा दूसरी के खता मे नहीं जा पाएगा और आप का पैसा अटक भी जा सकता है. इसके अलावा आप को किसी तरह की मन मे सवाल है तब आप निचे कमेंट कर के सीधे हमसे पूछ सकते है, हम जल्द से जल्द आपका सवाल का उत्तर देंगे. आप कमेंट क जरिये हमें सुजाव भी भेज सकते है।
यदि आपको ये पोस्ट नए IFSC कोड अल्लाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक के साथ Merge के बाद अछि लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदार से जरूर शेयर करे।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024