नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग देखेंगे की पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड में लिमिट कैसे सेट करे. ट्रांसक्शन की लिमिट बैंक के द्वारा सेट कर के दी जाती है. अकाउंट होल्डर अपने हिसाब से उसमे बदलाव कर सकते है. हो सकता है की लिमिट को काम करनी हो या ज्यादा, आप कर सकते हो. ये आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए आप मोबाइल या नेट बैंकिंग का मदद ले सकते है. डेबिट कार्ड अलग अलग प्रकार की होती है और हर की लिमिट अलग-अलग होती है. निचे हमने हर प्रकार की कार्ड की लिमिट दे रखी है. ये बहुत ही आसान है. तो चलिए जानते है: PNB एटीएम कार्ड का लिमिट सेट करे
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे 2024
मान लीजिये की आप एटीएम से हर दिन २५००० रूपए निकल सकते है किन्तु उससे कम करनी है तो आप कर सकते है. या फिर उसे २५००० से ४०००० करनी है तो कर सकते है.
PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करे?
निचे हमने मोबाइल बैंकिंग के जरिये समझने का प्रयत्न किये है. आप हर स्टेप्स को फॉलो करे:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB One एप्लीकेशन खोल ले.
2. अपना ४-डिजिट का पिन दर्ज करे. इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाएगी.
3. डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुने, उसके बाद अपडेट एटीएम लिमिट ऑप्शन को चुने.
4. अब अकाउंट नंबर को चुन ले. उसी तरह एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करे, अन्य जानकारी दर्ज करे और Continue पे क्लिक करे.
5. अब आप को करंट लिमिट दिख जाएगी। वह आप नया लिमिट दर्ज कर के Continue पे क्लिक करे.
6. इस रिक्वेस्ट को दर्ज करने के लिए ट्रांसक्शन पासवर्ड डाले. और फिर OTP दाल के कन्फर्म करे.
7. इसके बाद Success मैसेज आ जाएगी.
PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे
पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड की प्रतिदिन निकाशी लिमिट
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड के प्रतिदिन लिमिट हर कार्ड की अलग अलग होती है. आप BIN नंबर के जरिये पता कर सकते है Daily लिमिट.
BIN: ये आपकी कार्ड की पहले की ६ डिजिट होती है.
PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?
यदि मोबाइल बैंकिंग नई तो कैसे करे?
यदि आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नई करते है तो आप ब्रांच जा के भी करवा सकते है.
लिमिट के बारे अधिक जाने PNB
हेल्पलाइन नंबर: 18001802222/18001032222
Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन
कार्ड चोरी होने पे ऊपर दी गयी नंबर पे जरूर अपना शिकायत दर्ज कराये. या HOT <एटीएम कार्ड नंबर> लिख के ५६०७०४० नंबर पे SMS भेजे अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से.
यदि आप को PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे पसंद आयी तो जरूर शेयर करे
हमारे वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद. अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे ज़रूर बताये.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024