Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन 2024

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बारे देखेंगे. अकाउंट के साथ नंबर लिंक होने की बहुत फायदे है. इससे आप अकाउंट को ले के हमेसा अपडेट रहते है. इसके अलावा फर्जीवाड़ा से भी बचा जा सकता है. मोबाइल लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा नहीं है. इसके लिए ब्रांच जा के एक एप्लीकेशन देना होता है. फिर बैंक कर्मचारी ३-५ दिन के अंदर लिंक कर देते है. एप्लीकेशन कैसे लिखनी और कौन सी भासा में, इन सब के बारे निचे बताया गया है. आवेदन हिंदी और इंग्लिश किसी में दे सकते है और निचे दोनों की सैंपल एप्लीकेशन दी हुई है. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. तो चलिए जानते है Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन इसके बारे पूरी जानकारी.

Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन

Page Contents

कैसे पता करे मोबाइल नंबर खाते से लिंक है या नहीं?

इस 18001802223 नंबर पे मिस्ड कॉल कर के देखे. यदि SMS के जरिये अकाउंट बैलेंस आता है तो इसका मतलब नंबर खाते से जुड़ा हुआ है.

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन 2024

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जरिये | SMS Alert Registration Form

इस फॉर्म को डाउनलोड कर ले या फिर ब्रांच से ले. इसे अच्छा से भर ले और ब्रांच में जमा कर दे. डाउनलोड

इसे भरने के बाद अपने होम ब्रांच में जमा दे. जमा करने के ३-५ दिन के अंदर नंबर खाते से रजिस्टर हो जायेगा.

उसके बाद हर प्रकार की ट्रांसक्शन की अलर्ट मोबाइल पे जायेगा. इससे जरिये अपने अकाउंट के बारे हमेसा अपडेट रहेंगे.

Punjab-National-Bank-Mobile-Registration-Form

PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे

एप्लीकेशन कैसे लिखे खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए

जैसे हमने ऊपर बताया की PNB में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकते है. इसके लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है एप्लीकेशन के साथ. तो निचे दिए हुए सैंपल एप्लीकेशन का मदद ले सकते है.


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX

दिनाँक – XX.XX.XXXX

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खाता डिटेल्स:

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX

हस्ताक्षर

सधन्यवाद।


नोट: वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ आधार की फोटोकॉपी लेते जाये एप्लीकेशन के साथ.

PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?

मोबाइल नंबर बदलने के लिए कैसे एप्लीकेशन कैसे लिखे? | PNB Change/Update Mobile Number Application

यदि मोबाइल नंबर पहले से लिंक है और उसे बदलने चाहते है किसी कारन वाश तो निचे दी गयी एप्लीकेशन का सहारा ले. इसमें पुराने और नया नंबर का विवरण देने से बैंक कर्मचारी को आसान होती है रजिस्ट्रेशन में.


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX

दिनाँक – XX.XX.XXXX

विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।

मेरे खता डिटेल्स:

दस्तख़त

नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX

सधन्यवाद।


Punjab National Bank Mobile Number Application

PNB अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करे?

Punjab National Bank Mobile Number Registration Application 2023


To

The Branch Manager

Punjab National Bank

(Branch Name)

(Your City or Town Name)

Date: XX.XX.XXXX

Subject: Application for Mobile Number Registration with Account

Respected Sir/Madam

I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx  and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.

So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.

Thank You

(Signature)

(Your Name)

(Your Mobile Number)

(Account Number)


PNB Mobile Number Registration Application Letter Format

नोट: एप्लीकेशन अपने अनुसार हिंदी या इंग्लिश किसी में लिख सकते है.

KYC के जरिये भी मोबाइल नंबर जोड़ने की आवेदन दे सकते है?

जी हाँ. KYC के जरिये इसके अलावा कोई और डाटा अकाउंट में खली है तो उसे भी भर दे. इससे आप की आकउंट पूरी तरह से अपडेट हो जायेंगे.

मोबाइल नंबर के साथ-साथ KYC भी अपडेट हो जायेगा जो की हमें बिच-बिच में करवाना पड़ता है.

मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज करे ऑनलाइन | Online Change/Update Number

फ़िलहाल मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट या बदलने की सुविधा नहीं है. इसके लिए भी ऊपर दी गयी एप्लीकेशन सहारा ले.

जैसे की ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा बैंक लॉन्च करेगा हम यह अपडेट करेंगे.

पंजाब नेशनल बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस नंबर

Punjab National Bank Missed Call Number: 18001802223 or 01202303090

ऊपर दी गयी नंबर पे मिस्ड कॉल कर के शेष राशि का पता लगा सकते है. मिस कॉल के बाद, अकाउंट बैलेंस आती है SMS के माध्यम से. इसके अलावा नंबर अकाउंट के साथ जुड़ा या नहीं ये भी पता लग जाएगी.

टोल फ्री नंबर: 18001802222

PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे

PNB खाते में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है चेक करे ऑनलाइन

खाते में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है चेक करने के लिए नेटबैंकिंग की सुविधा होना चाइये.

Path: Login to Internet Banking > Personal Settings > View Registered Mobile Number

नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:

  • सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले (https://netpnb.com/). Retail Internet Banking पे क्लिक कर के लॉगिन करे.
  • लॉगिन हो जाने के बाद, Personal Settings पे जा के पे View Registered Mobile Number पे क्लिक करे.

PNB Check Registered Mobile Number

  • अब आप को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिख जायेगा.

PNB Check Account Linked Number

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल नंबर लिंक मर्ज के बाद | United Bank of India Mobile Number Registration

जैसे की हम सब को पता है की यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक के साथ मर्ज हो गयी है. यदि आप इनके अकाउंट होल्डर है तो कोई बात नहीं. ऊपर दी गयी एप्लीकेशन का सहारा ले और अपनी ब्रांच में जा के आज ही आवेदन दे. इससे आप की अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगी और सारे चीज़ो का लाभ ले सकते है.

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन मर्ज के बाद | Oriental Bank of Commerce Mobile Number Registration

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के लिए भी ऊपर दी गयी एप्लीकेशन का ही सहारा ले और आज ही लिंक कराये अपना नंबर. OBC बैंक के PNB में मर्ज होने के बाद अब सब कुछ PNB के हिसाब से होगा.

PNB एटीएम पिन बदले ऑनलाइन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

2024 में तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन लिंक हो जाएगी?

नहीं

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

कितने दिन में हो जाती है?

अक्सर ३-५ दिन के अंदर.

नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करे?

मिस्ड कॉल नंबर पे मिस्ड कॉल दे के. मिस कॉल के बाद, एक SMS आती है जिसमे अकाउंट की बैलेंस रहती है.

लिंक करने के क्या फायदे है?

लिंक करने के बाद किसी प्रकार की ट्रांसक्शन की जानकारी SMS के जरिये मिल जाती है जिससे हमारा अकाउंट सुरक्षित रहती है.

किस भर के देने से भी नंबर जुड़ जायेगा अकाउंट से?

हाँ. किस फॉर्म में मोबाइल नंबर जरूर लिखे.

कौन सा तरीका अच्छा है?

किसी के जरिये अपने अनुसार करवा सकते है.

अकाउंट से जुड़ा हुआ नंबर कैसे चेक करे?

नेटबैंकिंग के जरिये

बैंक कर्मचारी करने से मना कर रहे है?

पहले तो उनसे रिक्वेस्ट करे, नहीं करने पे ब्रांच मैनेजर या फिर ग्राहक सेवा से कंप्लेंट करे

मेरे मन में अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे: 18001802222, 18001032222

PNB अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाए ईमेल और घर पे

सारांश | Summary

इस आर्टिकल के जरिये हमने पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बारे बताने का प्रयत्न किया. ऊपर हमने देखा की फ़िलहाल मोबाइल नंबर लिंक करने की कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है. इसके लिए एप्लीकेशन लेटर, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या फिर Know Your Customer (KYC) के माध्यम से करवा सकते है. एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखना इसके बारे भी देखा हमने. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी दी हुई इस पोस्ट में. उम्मीद करता हु आप सब को यह Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन पोस्ट अच्छा लगा हो. कमेंट के जरिये सवाल पूछ सकते है.

कमेंट के जरिये अपना सवाल या सुजाव दे सकते है. और हमें बहुत ख़ुशी होगी जब आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे बताएँगे.

अंत तक इस Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन पोस्ट पे बने रहने के लिए धन्यवाद।

आप का दिन मंगलमय हो.

Rohit

10 thoughts on “Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन 2024”

  1. Shiri man mahodar ji sarb up gramed benk me 5 6 gya hu ki mera mobail nabar khate me jhod do to benk ke karm chari sunte hi nahi ha is liy me ap se ritost karta hu ki mera mobail nambar link kra de meri ap se yhi rikost ha mera name shailendra kamar ha

    Reply

Leave a Comment