नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग देखेंगे की पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन कैसे बदले ऑनलाइन. पिन एटीएम से बदल सकते है पर आप को ऑनलाइन भी आना चाइये. यह बहुत ही आसान और ऑनलाइन प्रोसेस है. यह आप नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये कर सकते है. हो सकता है की डेबिट कार्ड घूम गया है और आप को जल्द से जल्द कार्ड की पिन बदलनी है. इस स्तिथि में पिन जितनी जल्दी हो सके हमें बदलना चाइये. और ऑनलाइन ही ऐसा माध्यम है जिस्से हम जब चाहे बदल सकते है. तो चलिए देखते है: PNB एटीएम पिन बदले ऑनलाइन
PNB ATM कार्ड ऑनलाइन बंद या चालू करे
PNB एटीएम पिन बदले ऑनलाइन 2024
निचे दी गयी स्टेप्स के माध्यम से पिन बदलना सीखे:
1. सबसे पहले PNB नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले (https://pnbibanking.in/)
2. इसके बाद, वैल्यू एडेड सर्विसेज (Value Added Services) पे जाये और सेट/रिसेट डेबिट कार्ड पिन (Set/Reset Debit Card PIN) ऑप्शन पे क्लिक करे
3. अगली स्क्रीन में, अकाउंट नंबर चुन के कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
4. अब आप को एक SMS भेजनी होगी अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से.
DCPIN लिख के १६-डिजिट डेबिट कार्ड नंबर दाल के ५६०७०४० (5607040) या +९१९२६४०९२६४० (+919264092640) पे भेज दे.
यदि आप किसी और देश में रहते है तो DCPIN लिख के 16-डिजिट डेबिट कार्ड नंबर दाल के +९१९२६४०९२६४० (+919264092640) पे भेज दे
यदि आप के पास किसी और देश की मोबाइल नंबर है तो DCPIN लिख के 16-डिजिट डेबिट कार्ड नंबर दाल के +९१९२६४०९२६४० (+919264092640) पे भेज दे
SMS DCPIN space CARDNUMBER to 5607040 from registered mobile number
5. SMS भेजने के बाद, ६ अंको का OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे आएगी जिसे अगली स्क्रीन पे दर्ज करनी है.
6 . अब १६-डिजिट का डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट (Expiry Date) , मोबाइल नंबर पे प्राप्त ६ अंको OTP दाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.
7. इस तरह से आप ने ऑनलाइन पिन बदल ली है.
PNB एटीएम कार्ड का लिमिट कैसे सेट करे
एटीएम मशीन से कैसे करे?
निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
1. सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्वाइप करे मशीन पे.
2. भाषा चुनने के बाद, ग्रीन पिन (Green PIN) ऑप्शन को चुने
3. ६ अंको का OTP दर्ज करे जो SMS भेजने के बाद प्राप्त हुई होगी
4. अब अपने पसंद का ४ अंको का पिन दर्ज करे और ओके (Ok) बटन को दबाये. एक बार और दाल के कन्फर्म (Confirm) करे.
5. इसके बाद कन्फर्मेशन सन्देश रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे प्राप्त होगी.
Punjab National Bank मोबाइल लिंक एप्लीकेशन
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
ऑनलाइन पिन बदल सकते है?
हाँ
कितने बार कर सकते है?
ऐसी कोई लिमिट नहीं है
कितना समय लगता है?
साथ-साथ हो जाती है
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
एटीएम मशीन से भी कर सकते है?
जी हाँ
मेरे पास नेटबैंकिंग का अकाउंट नहीं है?
यदि नेट बैंकिंग का अकाउंट नहीं है तो एटीएम मशीन से कर सकते है
क्या ऑनलाइन करना सुरक्षित है?
हाँ
एटीएम पिन कब बदलना चाइये?
सुरक्षा के हेतु समय-समय पे पिन बदलना चाइये.
पिन बदलने के क्या फायदे है?
पिन बदलने से आप की कार्ड की सुरक्षा बनी रहती है.
PNB खाता का होम ब्रांच कैसे बदलें?
हेल्पलाइन नंबर: 18001802222/18001032222
पढ़ने के लिए धन्यवाद. कमेंट कर के जरूर बताये यदि आप के मन में कोई सवाल है तो.
अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये।
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024