क्या आप भी बैंक की KYC को लेकर परेशान है? पता नहीं चल पा कब expire होने वाली है या फिर Re-KYC करना है. तो इस दुविधा को हमलोग आज इस पोस्ट के द्वारा दूर करने की कोसिस करेंगे. अब आप ऑनलाइन ही KYC की स्टेटस देख सकते है. कब आप ने अंतिम बार करवाई थी और इसके अलावा कब अगली बार करनी है. चेक मोबाइल और नेट बैंकिंग की द्वारा कर सकते है घर बैठे. तो चलिए जानते है PNB KYC Status Check ऑनलाइन इस पोस्ट के बारे विस्तार से.
PNB Pre-Filled Deposit Slip Download
KYC क्या होती है?
KYC का फुल फॉर्म होता है – Know Your Customer. इसका अर्थ होता है – अपने ग्राहक के बारे में जानें। बैंक या फाइनेंस कंपनियां, KYC की प्रक्रिया में अपने ग्राहकों के फोटो, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण संबंधी डॉक्यूमेंट्स जमा कराती हैं।
क्या-क्या चाइये?
नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग अकाउंट
पंजाब नेशनल बैंक में KYC स्टेटस कैसे पता करे?
नेटबैंकिंग के द्वारा
Navigation: Personal Settings > Personal Details & Preferences > Check KYC Status > Kyc Update Details
नेटबैंकिंग अकाउंट से चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग अकाउंट पे लॉगिन कर ले (https://netpnb.com/)
- लॉगिन हो जाने के बाद, Personal Settings मेनू पे जाए.
- पर्सनल सेटिंग पे जाने के बाद, Check KYC Status ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब आप को स्टेटस दिख जाएगी. यहा पे पिछली बार KYC की तारीख और अगली बार कब करवानी है दिख जाएगी.
PNB एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे
मोबाइल बैंकिंग से
Navigation: Three Dot Option Menu > My Profile > Check KYC Status
मोबाइल बैंकिंग (PNB One App) के द्वारा चेक करे
- सबसे पहले मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर ले. PNB One
- Three Dot Option menu पे क्लिक करे और My Profile सेक्शन पे जाए
- My Profile पे आने के बाद, Check KYC Status ऑप्शन पे क्लिक करे.
- तो इस तरह से KYC Complied, पिछली बार कब हुई थी और अगली KYC Due Date दिख जाएगी
PNB खाता में नॉमिनी अपडेट करे ऑनलाइन
Customer Care Number
1800 180 2222
1800 103 2222
Tolled No. 0120-2490000
Landline :011-28044907
Email: [email protected]
Read this post in English: Check PNB KYC Status Online
Watch video on Youtube: View
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिना नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से कैसे चेक करे?
ग्राहक सेवा से या फिर ब्रांच जा के
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
KYC नहीं करवाने पे क्या होता है?
अकाउंट inactive हो जाती है जिसके बाद ट्रांसक्शन नहीं कर पाएंगे
मेरे मन में अन्य सवाल है?
कस्टमर केयर से बात करे
PNB में शिकायत दर्ज करे ऑनलाइन
तो यह थी PNB KYC Status Check ऑनलाइन के बारे
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो. HindiBanking.in के बारे दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024