पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में सुकन्या समृद्धि अकाउंट ऑनलाइन खोलने का विकल्प लाया है. इस सुविधा के जरिये नेटबैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते है. इस प्रोसेस को हमने स्क्रीनशॉट के जरिये समझाया है. तो चलिए जानते है इस PNB SSA अकाउंट खोले ऑनलाइन पोस्ट के बारे विस्तार से.
Parents को कौन-कौन डॉक्यूमेंट जमा करना होगा?
आधार कार्ड
वोटर कार्ड
पैन
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
बर्थ सर्टिफिकेट
(ऊपर दिए सूचि में से कोई भी)
बच्ची का कौन सा डॉक्यूमेंट अनिवार्य है?
बर्थ सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
(ऊपर दोनों में से कोई भी)
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोले 2024
Login > Investment > PPF/SSA > Open Sukanya Samriddhi Yojana Accounts > Fill SSA Form
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. (https://www.netpnb.com/)
- लॉगिन करने के बाद, Investment मेनू पे जा के Sukanya Samriddhi Yojana Accounts पे क्लिक करे.
- अब सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म खुल के आएगी. एक-एक कर के सारा डिटेल भर दे. Sol ID कॉलम पे Lookup पे क्लिक कर के अपना ब्रांच चुन ले. Holder Key Docs पे आप अपना डॉक्यूमेंट डाले जो आप जमा करोगे. और Child ID Proof पे बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट डाल सकते है.
- सब कुछ भरने के सबमिट पे क्लिक करे.
- अब अगले पेज पे ट्रांसक्शन पासवर्ड डाले और सबमिट पे क्लिक करे.
- अंत में Acknowledgement दिख जाएगी. अपने ब्रांच जाए अपना और बच्ची का डॉक्यूमेंट ले के.
इस तरह से ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते है SSA अकाउंट खोलने के लिए.
सबसे कम कितना रकम जमा कर सकता हु सालाना?
Rs 250
अधिकतर एक साल पे कितना जमा करवा सकता हु?
Rs 150000
SSA के बारे अधिक जानकारी: PNB SSA Yojana
तो यह थी इस PNB SSA अकाउंट खोले ऑनलाइन पोस्ट के बारे।
मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024