नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है पंजाब ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट के जरिये कस्टमर केयर सपोर्ट के बारे देखेंगे. बैंकिंग के दौरान हमें अनेक प्रकार की दिक्कते आ सकती है. इसके अलावा बहुत सारे सवाल जो की हम सीधे कस्टमर केयर से बात कर के जवाब पा सकते है. कंप्लेंट भी दर्ज करवा सकते है कस्टमर सपोर्ट पे कॉल लगा के. शिकायत दर्ज करने के और भी तरीके इस पोस्ट पे चर्चा किये जायेंगे. कभी भी एटीएम कार्ड खो जाने पे, फर्जीवाड़ा होने पे तुरंत शिकायत दर्ज करना बहुत जरुरी है. इससे आप की अकाउंट सुरक्षित हो जाती है और किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचा जा सकता है. तो चलिए इन सब चीज़ो के बारे देखेंगे विस्तार से इस Punjab Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर पोस्ट के जरिये.
Punjab Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर
18001807777
ऊपर दी गयी नंबर बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल लगा के किसी प्रकार की पूछ-ताछ कर सकते है. इसके अलावा शिकायत भी दर्ज करवा सकते है. यदि आप ने किसी प्रोडक्ट/सर्विस अप्लाई की है तो कॉल कर के उसका स्टेटस भी ले सकते है.
कस्टमर सपोर्ट ईमेल ID: [email protected]
एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाए
यदि आप की एटीएम/डेबिट कार्ड चोरी, गुम गयी है तो तुरंत शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है. शिकायत दर्ज करने के बाद आप की कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है और उसके बाद किसी प्रकार से लेन-देन नहीं कर सकते है उस कार्ड से कोई भी.
18001807777
ब्लॉक करने के लिए ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल करे. वेरिफिकेशन के लिए सपोर्ट एजेंट आप से कुछ सवाल पूछेंगे और फिर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, कार्ड को हॉट लिस्ट कर दिया जायेगा. इस तरह से कार्ड ब्लॉक हो जाती है और आप की अकाउंट सुरक्षित.
आप ब्रांच पे जा के भी कार्ड को बंद करवा सकते है.
पंजाब ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे
कंप्लेंट लिंक: Register Complaint
ऊपर वाले लिंक पे जाने के बाद, एक छोटी सी फॉर्म खुल के आएगी. इस फॉर्म पे सारे जानकारी भर दे और फिर सेंड (Send) बटन को दबा दे. इस तरह से आप ने कंप्लेंट रजिस्टर करवा दी.
इसके अलावा, कस्टमर सपोर्ट को इस 18001807777 नंबर पे कॉल कर के अपना शिकायत बता सकते है. शिकायत के समय ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे जिससे कंप्लेंट की सलूशन जल्दी मिलेगी.
पंजाब ग्रामीण बैंक IFSC कोड
IFSC कोड: PUNB0PGB003
ऊपर दी गयी कोड पंजाब ग्रामीण बैंक की हर ब्रांच के लिए इस्तेमाल होने वाली IFSC code है. इस कोड के जरिये आप भारत में कही से कोई भी बैंक के माध्यम से किसी भी पंजाब ग्रामीण बैंक के ब्रांच में पैसा भेज सकते है. हर ब्रांच के लिए एक ही IFSC कोड है. इंटरनेट पे बहुत सी गलत जानकारी दी हुई है. आप बस पंजाब ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे दिए हुए IFSC का ही इस्तेमाल करे.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
टोल फ्री नंबर?
18001807777
एटीएम कार्ड बंद कैसे कराये?
इस 18001807777 नंबर पे कॉल कर के
ब्लॉक करने की कोई चार्ज है?
नहीं
कितने देर में ब्लॉक कर दिया जाता है?
साथ-साथ
कस्टमर केयर को कॉल कर के अनब्लॉक किया जा सकता है?
नहीं
शिकायत दर्ज कैसे करे?
इस Complaint Link के जरिये या फिर टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के.
IFSC कोड?
PUNB0PGB003
मेरे मन में कुछ अन्य सवाल है?
कस्टमर सपोर्ट से पूछ सकते है.
तो यह थी Punjab Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर के बारे. यदि यह पोस्ट आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.
कमेंट के जरिये अपना सवाल और सुजाव दे सकते है.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Punjab Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर
Punjab Gramin Bank कस्टमर केयर नंबर\\