नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हम लोग आये है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट में देखेंगे मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ कैसे रजिस्टर कर सकते है. मोबाइल लिंक के बहुत सारे फायदे है. जैसे की आप हमेसा अपने अकाउंट से अपडेट रहेंगे. इसके अलावा किसी फर्जीवाड़ा से भी बचा जा सकता है. बस एक मिस्ड कॉल से बैलेंस का पता लगा सकते है. नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए ब्रांच में एक आवेदन देनी होती है और फिर ३-५ दिन के अंदर लिंक कर देते है. एप्लीकेशन हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते है और दोनों की सैंपल फॉर्मेट निचे दिया गया हुआ है. इसके अलावा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जरूर देखे अधिक जानकारी के लिए. इस Union Bank of India मोबाइल नंबर लिंक पोस्ट के अंत तक बने रहे पूरी जानकारी के लिए.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक | Online UBI Mobile Number Link 2024
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में फ़िलहाल ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा नहीं है. खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए ब्रांच जाना अनिवार्य है. ब्रांच में जा के कैसे एप्लीकेशन देना है इसके बारे आगे इस आर्टिकल में विस्तार से देखेंगे.
दस्तावेज़ मोबाइल नंबर लिंक के लिए | Documents Required
- आवेदन पत्र
- आधार और पैन कार्ड
Union Bank of India मोबाइल नंबर रजिस्टर 2024 [3 Methods]
जैसे की हमने ऊपर बताया की में ऑनलाइन नंबर रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी नहीं है. इसके लिए हमें ऑफलाइन तरीके का मदद लेना होगा. ऑफलाइन में कुछ तरीके है जिसे हम एक-एक कर के विस्तार से देखेंगे। तो चलिए सीखते मोबाइल नंबर लिंकिंग प्रोसेस.
[Method 1] आवेदन जमा कर के | Mobile Number Registration Application Letter
सबसे पहला तरीका है एप्लीकेशन लेटर जमा कर के. यदि मोबाइल नंबर खाते से जोड़ना है तो अपने होम ब्रांच पे जा के आवेदन जमा करे. आवेदन का फॉर्मेट और सैंपल एप्लीकेशन लेटर नीचे दिया गया है. इस लेटर के सहारे एप्लीकेशन लिख ले और जमा दे.
एप्लीकेशन के साथ आधार, पैन कार्ड का फोटोकॉपी और ओरिजिनल ले के जाये. बैंक कर्मचारी वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल मांग सकते है.
निचे दी हुई एप्लीकेशन को ब्लू या ब्लैक पेन से एक A4 साइज पेज पे लिख ले.
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXXX
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से लिंक नहीं है, जिसके कारण हेतु मुझे बहुत सी कामो में मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।
मेरे खाता डिटेल्स:
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
मोबाइल नंबर – XXXX
हस्ताक्षर
सधन्यवाद।
नोट: आवेदन के साथ आधार, पैन कार्ड का फोटोकॉपी जरूर ले जाये.
एप्लीकेशन देने के ३-५ दिन में नंबर लिंक हो जाती है. फिर मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी के जरिये चेक कर सकते है नंबर लिंक हुआ या नहीं।
एप्लीकेशन लेटर आप इंग्लिश में भी लिख सकते है. किसी भाषा में लिख सकते है अपने सुविधा अनुसार.
Union Bank of India Mobile Number Registration Application
To
The Branch Manager
Union Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Registration with Account
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to register my mobile number with the above account number. My mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to register my mobile number with my account number as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
So, I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Thank You
(Your Name)
(Your Mobile Number)
(Signature)
[Method 2] KYC फॉर्म के जरिये
Know Your Customer (KYC) फॉर्म के सहारे भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है. इसके अलावा कोई और इनफार्मेशन अकाउंट में नहीं है तो उसे भी KYC में भर के जमा दे अपनी ब्रांच में.
KYC फॉर्म अपने बेस ब्रांच से ले और उसे पूरी अच्छे से भर के जमा दे. जमा करने के ३-५ दिन के अंदर मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा. लिंक होने के बाद खाते से संदर्व सारा जानकारी मिलेगी SMS के माध्यम से.
इसके अलावा अकाउंट का KYC भी अपडेट हो जायेगा जो बैंक बिच-बिच में अपडेट करने को कहता है.
[Method 3] SMS Banking Application Form भर के
ऊपर दिए तरीके के अलावा, तीसरा तरीका है SMS बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म भर के. फॉर्म ब्रांच से ले सकते है या फिर नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर ले. फॉर्म को भर के होम ब्रांच में जमा करे.
इस फॉर्म के जरिये अपने हिसाब से अलर्ट सेट करवा सकते है. जितने में अलर्ट चाइये अमाउंट भर के Yes/No पे टिक करे फॉर्म में.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदले या अपडेट करे | Online Change/Update Mobile Number
Online Method: नेटबैंकिंग के जरिये
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नेटबैंकिंग के सहारे मोबाइल नंबर नंबर अपडेट या बदल सकते है.
कृपया ध्यान दे इस तरीके से पहली बार मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हो सकता है. First Time Mobile Number नीचे दिए तरीके से काम नहीं करेगा.
नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नेट बैंकिंग पेज पे आये. Union Bank of India Internet Banking
- उसके बाद यूजर ID और पासवर्ड डाल के लॉगिन करे
- सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन को चुने
- अब आप को मोबाइल नंबर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा
- इसके बाद, नया मोबाइल नंबर २ बार डाले और फिर उसी नंबर पे प्राप्त OTP को डाले
- उसके बाद पुराने नंबर पे प्राप्त OTP डाल के सबमिट कर दे.
- इस तरह से आप ने नए मोबाइल नंबर अपडेट कर लिया है
एप्लीकेशन दे के मोबाइल नंबर बदले
यदि आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो कोई बात नहीं. मोबाइल नंबर ब्रांच में आवेदन दे के भी अपडेट करवा सकते है.
नीचे दिए एप्लीकेशन लेटर का सहारा ले.
मोबाइल नंबर Change करे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट के
सेवा में,
श्रीमान शाखाप्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
XXXX ब्रांच , XXXX
बिहार- XXXX
दिनाँक – XX.XX.XXXX
विषय – रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम () है और पिछ्ले दो कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल खो जाने के कारण मेने सिम बंद कर दिया है जिस कारण में अपने खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल कर नए मोबाइल नंबर को जोड़ने की कृपा करे। जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा। आप से अनुरोध है की आप जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक कर दे।
मेरे खता डिटेल्स :
नाम – XXXX
पता – XXXX
अकाउंट नंबर – XXXX
नया मोबाइल नंबर – XXXX
पुराना मोबाइल नंबर – XXXX
हस्ताक्षर
सधन्यवाद।
नोट: आप आवेदन हिंदी या इंग्लिश किसी में दे सकते है. आप को जो सही लगे उस भासा में एप्लीकेशन लिखे
एप्लीकेशन आप इंग्लिश में भी लिख सकते है नंबर बदलवाने के लिए
To
The Branch Manager
Union Bank of India
(Branch Name)
(Your City or Town Name)
Date: XX.XX.XXXX
Subject: Application for Mobile Number Update
Respected Sir/Madam
I (your name) holding a bank account in your branch with Account Number: XXXXXXXXXX want to update my mobile number with the above account number. I have lost my existing number which was already registered. So, my new mobile number is xxxxxxxxxx and I request you to update my new mobile number with my account as soon as possible. I have attached my ID and address proof along with this application.
My details are:
Name:
A/C No.:
New Mobile Number:
Old Mobile Number:
I hope you will accept my request and work on it as early as possible.
Signature
(Your Name)
मोबाइल नंबर नंबर लिंक हुआ या नहीं कैसे पता करे?
मोबाइल नंबर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में लिंक हुआ या नहीं पता करने का सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर से. इस 09223008586 नंबर पे मिस्ड करे, मिस्ड कॉल के बाद अकाउंट बैलेंस SMS के माध्यम से आता है. इसका मतलब की खाते से मोबाइल नंबर जुड़ गया.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर
Union Bank of India Missed Call Balance Number: 09223008586
ऊपर दी गयी नंबर पे मिस्ड कॉल कर के बैलेंस का पता लगा सकते है. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद, एक SMS आती है जिसमे बची हुई बैलेंस लिखी रहती है. इस सर्विस के जरिये मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ जुडी या नहीं इसका भी पता लग जायगा.
Toll Free Number
1800222244 or 18002082244
नंबर लिंक होने के बाद भी SMS नहीं आ रहा है?
यदि मोबाइल नंबर खाते से जुड़ जाने के बाद भी SMS नहीं आ रहा है तो पहले दिन के अलग-अलग समय पे मिस कॉल कर के देखे. उसके बाद भी नहीं आ रहा है ग्राहक सेवा (1800222244 or 18002082244) से बात करे या फिर ब्रांच से संपर्क करे.
आवेदन देने के बाद भी नहीं हुआ तो क्या करे?
बैंक कर्मचारी से इसके बारे पूछे. और जरुरत पड़े तो दुबारा आवेदन दे.
बैंक के फॉर्म डाउनलोड करने है
इस Bank Forms लिंक से डाउनलोड करे बैंक के सारे फॉर्म
आंध्र बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन | Andhra Bank Mobile Number Link
जैसे हम सब को पता है की आंध्र बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मर्ज हो गयी है. तो आप ऊपर दी गयी एप्लीकेशन का ही सहारा ले सकते है. नंबर लिंक करनी हो या change, ऊपर दी गयी सैंपल का मदद ले और आज ही अपनी खाता से मोबाइल नंबर जोड़े.
ऊपर दिए सारे तरीके आंध्र बैंक के लिए भी लागु होंगे.
कारपोरेशन बैंक मोबाइल नंबर लिंक | Corporation Bank Mobile Number Link
जैसे हम सब को पता है की आंध्र बैंक, कारपोरेशन बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मर्ज हो गयी है. तो आप ऊपर दी गयी एप्लीकेशन का ही सहारा ले. नंबर लिंक करनी हो या चेंज, ऊपर दी गयी सैंपल का मदद ले और आज ही अपनी खाता से मोबाइल नंबर जोड़े. नंबर जोड़ने के बाद, बहुत सारे सुविधा का लाभ घर बैठे ले सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
Union Bank of India मोबाइल नंबर लिंक?
ऊपर दिए तरीके से करे
2024 में दिया हुआ तरीका काम कर रहे है?
हाँ
ऑनलाइन लिंक हो जाती है?
नहीं
एप्लीकेशन किस भाषा में लिखे?
हिंदी या इंग्लिश में. अपने अनुसार लिख ले.
इसकी कोई चार्ज है?
नहीं.
SMS बैंकिंग का क्या चार्ज है?
६०-७० रूपए एक साल का
कितने दिन में हो जाती है?
अक्सर ३-५ दिन के अंदर
नंबर बदलवानी है?
बदलनी के लिए भी ऊपर सैंपल एप्लीकेशन दी गयी है.
कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
अपने सुविधा अनुसार चुने
KYC के जरिये भी नंबर अपडेट हो जाएगी?
हाँ, नंबर के अलावा एड्रेस वगैरह भी अपडेट करवा सकते है.
क्या टोल फ्री नंबर पे कॉल कर के नंबर खाते से जुड़वाँ सकता हु?
नहीं। सुरक्षा के मद्देनज़र ग्राहक सेवा के जरिये नंबर लिंक नहीं करा सकते।
आंध्र बैंक में नंबर कैसे लिंक करवाए मर्ज होने के बाद?
ऊपर दिए किसी तरीके से
कारपोरेशन बैंक में खाते से मोबाइल नंबर जोड़े?
जैसे की Corporation Bank यूनियन बैंक के साथ मर्ज हो गया है तो ऊपर दिए किसी तरीके के माध्यम से करे.
बैंक कर्मचारी नहीं कर रहे है?
ब्रांच मैनेजर या कस्टमर केयर को शिकायत करे.
मेरे मन में अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: 1800222244
नए IFSC कोड कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ Merge के बाद
सारांश | Summary
तो दोस्तों हमने ऊपर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आप मोबाइल नंबर कैसे जोड़ सकते है इसके बारे बताये है. ब्रांच में जा के एप्लीकेशन देना सबसे अच्छा तरीका है. एप्लीकेशन देने के ३-५ दिन के अंदर हो जाती है. KYC और SMS बैंकिंग एप्लीकेशन भी कुछ अन्य तरीके जिससे जरिये नंबर लिंक करने का रिक्वेस्ट दे सकते है. लिंक हो जाने के बाद, मिस्ड कॉल सर्विस के जरिये कन्फर्म कर ले. इसके बाद बहुत सारे सर्विसेज का लाभ उठा सकते है. इसी एप्लीकेशन के सहारे यदि आप आंध्र बैंक या कारपोरेशन बैंक के खाता धारक है तो मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है. क्यों की अब तीनो बैंक मर्ज हो गयी है. और यदि आप के पास कोई तरीका है तो जरूर हमें बताये. तो यह थी Union Bank of India मोबाइल नंबर लिंक के बारे
कमेंट कर के इस पोस्ट Union Bank of India मोबाइल नंबर लिंक के बारे पूछे. और कोई सुजाव है तो जरूर बताये.
अंत तक इस पोस्ट पे बने रहने के लिए धन्यवाद.
HindiBanking.in पे आते रहे. आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
मोबाइल नंबर चेंज करना
Hi Deepa Ji,
Branch meh ja k application de
Bechusahni
9265226577
Mera number ye 8115663372 isko bank account me jodna hai
Branch meh awedan de
9265226577
9265226577
9142590552
Mobile number ling kar na hai 9770836421
Branch ja k mobile number link karwaye
9265226577
Sir/madam
Mera mobail number update karna hai please update my number
7907538135
Branch meh ja ke request de mobile number jodne k liye