एटीएम कार्ड बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का

नमस्कार दोस्तों ! आशा करता हु की आप सभी बढ़िया होंगे. तो आज हमलोग देखेंगे की एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकते है. यदि आप के पास राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है और खो गया है तब आप सही जगह आये है. इस पोस्ट के जरिय हम सीखेंगे की घर बैठे कैसे डेबिट कार्ड को तुरंत बंद कर सकते है. ये बहुत ही आसान और निशुल्क है. ब्लॉक करवाने के लिए बैंक ने ३ टोल फ्री नंबर जारी कर रखी है. यदि आप किसी कारण ऑनलाइन ब्लॉक नहीं कर सकते है तो हमने आप की सुविधा के लिए एक एप्लीकेशन लेटर भी उपलब्ध कराई है. जो आप ब्रांच मे जा के जमा कर सकते है. निचे दी गयी लिंक के जरिये आप एप्लीकेशन लेटर को डाउनलोड भी कर सकते है. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस : एटीएम कार्ड बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का

Rajasthan Marudhara Gramin Bank फॉर्म डाउनलोड

एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?

यदि आप का एटीएम कार्ड गुम, चोरी या फिर ख़राब हो चुकी है तो उसे तुरंत बंद करवाना बहुत जरुरी है. बंद करने के बाद किसी प्रकार की फ़र्ज़ी ट्रांसक्शन से आपको सुरक्षा मिलेगी। इसके लिए बस आपको निचे दी गयी टोल फ्री नंबर पे कॉल करना है. उसके बाद आप को वेरिफिकेशन के लिए कुछ सवाल पूछेंगे और आप की कार्ड को बंद कर देंगे.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक टोल फ्री नंबर: 18005327444, 18008331004, 18001236230

ऊपर दी गयी नंबर पे अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे. इसका कोई चार्ज नहीं है. और आप इस नंबर पे २४*७ कॉल कर सकते है.

एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का?

  • और में बता देता हु की एटीएम और डेबिट कार्ड एक ही चीज़ होती है.

ऑनलाइन ब्लॉक कैसे करे?

यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते तब आप उसके माध्यम से भी आसानी से ऑनलाइन कर सकते है.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे

कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे?


सेवा में,

बैंक प्रबंधक,

शाखा का नाम,

बैंक का पता,

विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX

महोदय,

मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है A/C: XXXXXXXXXX। किसी कारण वश मैं अपने बैंक खाते के एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद कराना चाहता हूं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।

भवदीय

आपका नाम

अकाउंट सं: XXXXXXXXXX

एटीएम कार्ड नंबर:

मोबाइल नंबर:

पता:

हस्ताक्षर:


एप्लीकेशन लेटर को डाउनलोड करे: डाउनलोड

ये भी पढ़े : राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट नंबर: 8750187504

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते है?

हाँ

इसका कोई चार्ज भी है?

नहीं

ऊपर दी गयी तरीका काम नहीं किया तो क्या करना होगा?

ब्रांच जा के बंद करवानी पड़ेगी

बंद करने के बाद मेरा कार्ड सुरक्षित हो जायगी?

जी हाँ

कितने समय लगता है?

साथ-साथ हो जाती है

कौन सा नंबर पे कॉल करे?

18005327444, 18008331004, 18001236230

हॉटलिस्ट क्या होता है?

हॉटलिस्ट का मतलब होता है कार्ड को बंद करना.

अन्य जानकारी: RMGB

तो आपको ये पोस्ट एटीएम कार्ड कैसे बंद कराये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का? कैसी लगी कमेंट कर के बता सकते है. और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से शेयर करे.

Rohit

Leave a Comment