हम सभी को पता है की बहुत से जगह पे हम UPI, NEFT आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते है पैसा भेजने के लिए ! बहुत से जगहों पे तो हमें ब्लेंक चेक भी देना पढता है. इसके लिए चेक होना बहुत जरुरत है. आम तोड़ पे बैंक 25 चेक लीफ ही देती है जो खत्म हो जाती है. इसके बाद दिक्कत का सामना करना पढता है. इसी परेशानी का हल ले के आये है आज हमलोग इस Cheque Book खत्म होने पे क्या करे पोस्ट के माध्यम से. अलग-अलग तरीके देखेंगे जिसके जरिये नए चेक आसानी से अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखेंगे. जिससे की यदि आप के पास नेट/मोबाइल बैंकिंग नहीं है तब भी रिक्वेस्ट कर सकते है. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस.
ATM Card Expire होने पे क्या करे?
Cheque कहा-कहा इस्तेमाल होती है?
चेक आम तोड़ पे पेमेंट, फण्ड रिफंड, सरकारी कामो आदि जगह पे इस्तेमाल होती है
क्या में चेक की जगह UPI से पेमेंट नहीं कर सकता?
ऐसे कुछ जगह रहती है जहा बस चेक से पेमेंट accept होती है.
नया चेक कैसे ऑनलाइन अप्लाई करे?
ठीक एटीएम कार्ड की तरह चेक बुक भी हम ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. नीचे बताये गए तरीके देखे:
Method 1: मोबाइल बैंकिंग के जरिये
यदि आप मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो घर बैठे रिक्वेस्ट डाल सकते है.
मोबाइल बैंकिंग पे लॉगिन कर के चेक सेक्शन पे जा के Apply Cheque Book ऑप्शन पे क्लिक करे. उसके बाद पासवर्ड, OTP डाल के रिक्वेस्ट को सबमिट कर दे.
रिक्वेस्ट करने के 2-3 हफ्ते के अंदर चेक आप को अपने घर पे मिल जाएगी.
Method 2: नेटबैंकिंग के द्वारा
जैसे हमने ऊपर मोबाइल बैंकिंग के जरिये देखा, ठीक उसी तरह नेट/इंटरनेट बैंकिंग के सहारे भी कर सकते है.
Method 3: ग्राहक सेवा के द्वारा
यदि आप मोबाइल/नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो कोई बात नहीं. बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट में कॉल कर के भी चेक बुक मंगवा सकते है.
बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर निकाल ले और फिर ऑफिसियल ३-४ वेरिफिकेशन सवाल पूछने के बाद अप्लाई कर देंगे आप के लिए.
फिर 2-3 हफ्ते के अंदर चेक की प्राप्ति हो जाएगी.
ग्रामीण बैंक के पासबुक खत्म होने पे क्या करे?
Method 4: एटीएम मशीन से
बहुत से बैंक एटीएम मशीन से भी नया चेक अप्लाई करने की सुविधा देती है.
अपने बैंक की नज़दीकी एटीएम पे जाए, कार्ड इन्सर्ट के बाद, Other Services पे जाए और देख सकते है फैसिलिटी है या नहीं.
यदि ऑप्शन है तो अप्लाई कर दे.
ऊपर दिए गए तरीके काम नहीं कर रहे है तो अंतिम विकल्प है ब्रांच विजिट करना.
ग्रामीण बैंक में चेक अप्लाई करने का पूरा प्रकिया: ग्रामीण बैंक चेक बुक अप्लाई करे
चेक बुक ब्रांच से कैसे अप्लाई करे?
ब्रांच के द्वारा आप दो तरीके से चेक अप्लाई कर सकते है.
Method 1: चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म से
ब्रांच में जा के चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म ले. उसे पूरा भर के जमा कर दे.
जमा करने के 15-20 दिन के अंदर चेक मिल जाएगी
Method 2: एप्लीकेशन लेटर दे के
एप्लीकेशन दे के भी नयी चेक बुक की रिक्वेस्ट कर सकते है.
नीचे दिए गए सैंपल एप्लीकेशन का सहारा ले
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
(बैंक शाखा का पूरा पता)
दिनांक:
विषय : चेक बुक के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसकी संख्या XXXXXX हैं. बैंक से जुड़े कुछ लेन-देन में मुझे परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हैं. इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से कृपया चेक बुक उपलब्ध करवाया जाये. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं.
अतः आपसे निवेदन हैं कि चेक बुक जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर – XXXXX
मोबाइल नंबर – XXXXX
हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करे
तो यह थी Cheque Book खत्म होने पे क्या करे के बारे
English में पढ़े: How to Apply for Cheque Book in Gramin Bank?
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024