नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये जीरो अकाउंट के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की आप को परेशानी का सामना करना ना पढ़े. जीरो अकाउंट को ले के लोगो में बहुत से संदेह रहता है. डॉक्यूमेंट से ले के कौन-कौन बैंक इसकी सेवा देता है आदि. तो चलिए जानते है इस Zero Balance Account खोले ग्रामीण बैंक में पोस्ट के बारे विस्तार से.
ग्रामीण बैंक में FD अकाउंट खोले
ग्रामीण बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
जीरो बैलेंस अकाउंट भी थीक उसी तरह खुलती है जैसे की बाकि अकाउंट आम तोड़ पे. डॉक्यूमेंटेशन से ले के KYC वगैरह सब कुछ करवाना पढता है.
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले किसी भी अपनी नजदीकी ग्रामीण बैंक के ब्रांच में जाये.
- ब्रांच जाने के बाद, बैंक ऑफिसियल को बताये की आप को जीरो अकाउंट बैलेंस खुलवानी है.
- अपने साथ आधार, पैन, 3-4 पासपोर्ट फोटो जरूर ले के जाये. आधार नहीं होने पे नीचे दिए डॉक्यूमेंट लिस्ट को देखे जो-जो डॉक्यूमेंट उसके अलावा लिया जाता है.
- फॉर्म खुद से भरे या फिर बैंक कर्मचारी को बोले. 4-5 जगह पे सिग्नेचर करना होगा.
- उसके बाद कभी साथ-साथ अकाउंट खोल दिया जाता है या फिर 2-3 दिन के बाद बुलाया जायगा आपको.
ATM Card Expire होने पे क्या करे?
जीरो अकाउंट बैलेंस का क्या फायदा है?
आप को कोई न्यूतम बैलेंस मेन्टेन करना नहीं होता है अकाउंट में. और कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता है.
कौन-कौन सा ग्रामीण बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है?
आप किसी भी ग्रामीण बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है. लगभग सभी बैंक इस खाता की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
डॉक्यूमेंट जीरो अकाउंट बैलेंस खुलवाने के लिए
पैन कार्ड
आधार कार्ड
यदि आधार कार्ड नहीं है तो:
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर ID
राशन कार्ड
पासपोर्ट
ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर
क्या मुझे एटीएम कार्ड मिलेगा?
वैसे आम तोड़ पे एटीएम कार्ड नहीं दिया जाता है. किन्तु कार्ड की आप अलग से रिक्वेस्ट कर सकते है जिसका चार्ज कटेगा अकाउंट से. इसके लिए फिर कुछ अकाउंट बैलेंस मेन्टेन करना होगा.
अकाउंट खुलवाने का कोई चार्ज है?
नहीं
KYC करवाना अनिवार्य है?
हाँ
क्या में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता हु?
कोई-कोई प्राइवेट बैंक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाते है. अन्यथा ग्रामीण बैंक में ब्रांच जाना अनिवार्य है.
तो यह थी इस Zero Balance Account खोले ग्रामीण बैंक में पोस्ट के बारे.
कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछे.
धन्यवाद।
बैंकिंग इनफार्मेशन इंग्लिश में Jugaruinfo
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024