Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक

Baroda U.P. Gramin Bank क्रेडिट कार्ड को ले के किसी प्रकार की समस्या है तो आप सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये क्रेडिट कार्ड की शिकायत से ले के पूछ-ताछ सब के बारे देखेंगे. जैसे हम जानते है की कार्ड की चोरी, गुम होने पे इसे बंद करना बहुत जरुरी होता है. अन्यथा इसका गलत प्रयोग हो सकता है. बंद करने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है. हॉटलिस्ट घर बैठे करवा सकते है. बैंक ने कार्ड को बंद करने के टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है ग्राहक के सुविधा के लिए. तो चलिए जानते है इस Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे विस्तार से.

Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करे

क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करे?

ऊपर दिया हुआ नंबर बैंक का टोल फ्री नंबर है. बैंक के द्वारा ग्राहक की सुविधा के लिए क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए यह नंबर जारी कर रखा है. इस नंबर पे कॉल कर के कार्ड को हॉटलिस्ट करवा सकते है. यह नंबर 24*7 उपलब्ध है.

कॉल करने के बाद IVR को फॉलो करे और फिर कस्टमर सपोर्ट एजेंट से कॉल कनेक्ट हो जाएगी.

सपोर्ट एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए आप से 2-3 सवाल पूछेंगे और फिर कार्ड को बंद कर देंगे.

इस तरह से तुरंत आप कार्ड को हॉटलिस्ट करवा सकते है.

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करे

इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग के जरिये

टोल फ्री नंबर पे कॉल करने के अलावा इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी कार्ड बंद कर सकते है. Baroda UP Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे

इसके लिए बस एप्लीकेशन पे लॉगिन कर के कार्ड सेक्शन पे जाए और फिर हॉटलिस्ट का ऑप्शन चुन के बंद कर दे.

इस तरह से तुरंत क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है बिना ब्रांच जाये.

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड शिकायत | Credit Card Helpline

यदि क्रेडिट कार्ड को ले किसी प्रकार की शिकायत है तो ऊपर दिए नंबर पे कॉल करे. क्रेडिट कार्ड को ले के किसी प्रकार की समस्या के लिए बैंक द्वारा नंबर जारी किया गया है.

यह नंबर टोल फ्री है जिसका मतलब कोई चार्ज नहीं लगेगा.

इस पे आप सुबह 10 बजे से ले के शाम 6 बजे के बिच कॉल कर सकते है.

Credit Card Block Number18001024455
Credit Card Helpline Number1800225110

Baroda U.P. Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर

ब्रांच जा के

ऊपर दिया हुआ कोई तरीका यदि काम नहीं कर रहा है तो फिर ब्रांच जाना होगा. ब्रांच जा के बैंक कर्मचारी को बोले कार्ड को ब्लॉक करने के लिए.

फिर कर्मचारी जरूर आप का सहायता करेंगे.

Source: Baroda UP Gramin Bank

तो यह थी इस Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे.

मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछे.

धन्यवाद.

Rohit

Leave a Comment