SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन करे 2024

क्या आप ने सभी सेविंग, डिपाजिट अकाउंट में नॉमिनी नाम दे राखी है? हो सकता है की आप को इस बारे में ध्यान नहीं होगा. कोई बात नहीं ! आज हमलोग देखेंगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नॉमिनेशन कैसे देखे, अपडेट और बदल भी सकते है। यह सारा चीज़ आप SBI Yono एप्लीकेशन के जरिये घर बैठे कर सकते है . ये बहुत ही आसान और ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए बस आप को नॉमिनी का नाम, जन्म तिथि जानकारी डालनी है. आप के अकाउंट सेविंग, फिक्स्ड डिपाजिट या कुछ और हो सकता है पर निचे दी गयी स्टेप्स के माध्यम से कर सकते है. तो चलिए देखते है: SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन करे

नोट: आप सभी Yono एप्लीकेशन या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये सकते है. दोनों का प्रोसेस एक ही है.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नॉमिनेशन कैसे करे ऑनलाइन 2024?

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

1. सबसे सबसे अपने स्मार्टफोन में SBI Yono खोल ले.
2. उसके बाद सर्विसेज (Services) ऑप्शन पे चले जाये.

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?

3. सर्विसेज पे जाने के बाद, ऑनलाइन नॉमिनेशन (Online Nomination) ऑप्शन को चुने.

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?


4. इसके बाद टाइप ऑफ़ अकाउंट (Type of Account) चुने. जैसे सेविंग है या डिपाजिट अकाउंट.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नॉमिनेशन कैसे करे ऑनलाइन


5. अब अकाउंट नंबर चुने. इसके बाद उस अकाउंट में कोई नॉमिनेशन है या नहीं वो दिख जाएगी।
6. रजिस्टर नॉमिनेशन (Register Nomination) बटन को दबाकर आगे बढे. अब नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, पता, रिलेशनशिप (आप के वो क्या लगते है) का दर्ज कर के सबमिट (Submit) को चुने.

Nominee Update SBI Online


7. एक बार दर्ज की गयी जानकारी को चेक कर के कन्फर्म (Confirm) ऑप्शन को दबाये.

SBI Yono Nominee Update Process


8. आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे OTP आयी होगी. उसे दाल के सबमिट (Submit) को चुने.

9. अब आप को नॉमिनी एडेड सक्सेस्स्फुल्ली (Nominee Added Successfully) का सन्देश दिख जायेगा. इसका मतलब आप ने नॉमिनी रजिस्टर कर ली.

SBI Nominee Change Online Kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?

नॉमिनी को अपडेट कैसे करे?

हो सकता है की आप ने अकाउंट खोलते समय नॉमिनी दी होगी और अब उसे बदलना चाहते है. या फिर उनके जानकारी में कुछ गलत है. कारन कुछ भी हो. आप निचे दी गयी स्टेप्स को पढ़ के आसानी से कर सकते है.

1. सबसे सबसे अपने स्मार्टफोन में SBI Yono खोल ले.
2. उसके बाद सर्विसेज (Services) ऑप्शन पे चले जाये.
3. सर्विसेज पे जाने के बाद, ऑनलाइन नॉमिनेशन (Online Nomination) ऑप्शन को चुने.
4. इसके बाद टाइप ऑफ़ अकाउंट (Type of Account) चुने. जैसे सेविंग है या डिपाजिट अकाउंट.
5. अब अकाउंट नंबर चुने. इसके बाद उस अकाउंट में नॉमिनेशन होने पे दिख जाएगी.
6. इसे बदलने के लिए कैंसिल नॉमिनेशन (Cancel Nomination) ऑप्शन को चुने और फिर कन्फर्म करे.

नॉमिनी को अपडेट कैसे करे?


7. अब आप नयी नॉमिनी का जानकारी भर के आगे बढ़ जाइये.
8. OTP दाल के रिक्वेस्ट को पूरा करे. और इस तरह आप ने नॉमिनेशन अपडेट करना सिख गए.

नॉमिनेशन रजिस्ट्रेशन करे इंटरनेट बैंकिंग से

1. सबसे पहले SBI ऑनलाइन बैंकिंग खोल ले
2. ऑनलाइन बैंकिंग खुल जाने के बाद, रिक्वेस्ट और एंक्वेरिएस (Request & Enquiries) पे जाये.
3. उस पेज पे ऑनलाइन नॉमिनेशन (Online Nomination) का ऑप्शन दिख जाएगी.
4. फिर अकाउंट नंबर वगैरह चुन के और बाकि का जानकारी दाल के सबमिट (Submit) बटन को दबाये.
5. अंत में OTP दाल के रिक्वेस्ट को सबमिट कर दीजिये.

SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें

मे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करता हु, तो फिर कैसे करुं?

यदि ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो ऑनलाइन नई कर पाएंगे आप. इसके लिए ब्रांच जा के करवाना पड़ेगा.

नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले या फिर ब्रांच से जा के ले सकते है. इसे भर के अपने ब्रांच में जमा कर दीजिये. फिर आप की ३-५ दिन में नॉमिनी अपडेट कर दिया जायेगा.

SBI नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करे: नॉमिनेशन फॉर्म

SBI नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड

SBI Online Nomination Hindi

Source: SBI

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

अक्सर पूछे जाने वाले सावल (FAQs)

2024 में ऊपर दिए गए तरीका काम कर रहे है?

हाँ

ऑनलाइन किया जा सकता है?

हाँ. ऊपर ऑनलाइन के जरिये ही कर के दिखाया गया है

SBI Yono के जरिये कर सकते है?

जी हाँ

इसका कोई चार्ज है?

नहीं

नॉमिनेशन अपडेट होने में कितना समय लगता है?

ये ऑनलाइन प्रोसेस है और साथ-साथ हो जाती है.

नॉमिनेशन करने से क्या होगा?

यदि अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इसका रकम मिलेगा.

क्या यह करना जरुरी है?

जी हाँ आप की अकाउंट की सुरक्षा के लिए.

कौन-कौन सा खाता में नॉमिनी कर सकते है?

सेविंग, फिक्स्ड डिपाजिट (FD), RD आदि

इसका कोई समय है?

नहीं. २४*७ कर सकते है.

अपने ब्रांच से कर सकता हु?

हाँ. नॉमिनेशन फॉर्म भर के जमा कर दे.

SBI बंद अकाउंट को चालू करे

नॉमिनेशन करते वक़्त कोई भी दिक्कत आ रही तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है. और यदि आप को SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे? जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये.

Rohit

Leave a Comment