नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हम आये है आर्यावर्त बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट पे बहुत सारे चीज़ो के ऊपर चर्चा करेंगे. जैसे की एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे, टोल फ्री नंबर, IFSC कोड आदि. यदि आप की कार्ड चोरी या फिर घूम गयी है तो उसे तुरंत बंद करना बहुत जरुरी है. ब्लॉक करने से फ्रॉड वगैरह से बचा जा सकता है. आप एक कॉल या ईमेल भेज के तुरंत करवा सकते है. और फिर कोई सवाल या शिकायत करने के लिए बैंक के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी कर रखा गया है. इन सब के बारे आज देखने वाले है. तो चलिए जानते है इस Aryavart Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे.
Aryavart Bank Missed Call Balance Enquiry Number
Note: आर्यावर्त बैंक दो बैंको के मर्ज होने के बाद बनी है जिसमे ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त और अल्लाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक है.
आर्यावर्त बैंक हॉटलिस्ट डेबिट/एटीएम कार्ड
18004251112
02240429123/02240429127
यदि आप की कार्ड चोरी या फिर घूम गयी है तो उसे तुरंत बंद करवाए. इसके लिए ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल करे. उसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वेरिफिकेशन के लिए ३-४ सवाल पूछेंगे और फिर आप की कार्ड ब्लॉक कर देंगे.
इसके अलावा ईमेल भेज के भी कार्ड बंद करवा सकते है.
ईमेल: [email protected]
ऊपर दी गयी ईमेल पे अपना कार्ड का नंबर वगैरह लिख के भेजे ब्लॉक करने के लिए.
नोट: यदि आप Gramin Bank of Aryavart और Allahabad U.P. Gramin Bank के अकाउंट होल्डर है तो ऊपर वाले तरीके से ही कार्ड ब्लॉक कर सकते है.
Aryavart Bank FD Interest Rates
आर्यावर्त बैंक टोल फ्री नंबर
18001020304
ऊपर दी गयी नंबर, बैंक की टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पे कॉल कर के किसी प्रकार की सवाल या फिर शिकायत दर्ज करवा सकते है.
किसी अन्य प्रकार की ऑफिसियल काम के लिए, +917388800794 इस पे संपर्क करे.
नोट: किसी प्रकार की शिकायत हो Gramin Bank of Aryavart और Allahabad U.P. Gramin Bank को ले के तो ऊपर दी गयी टोल फ्री नंबर पे ही कॉल करे.
आर्यावर्त सारे ब्रांच की जानकारी
आर्यावर्त बैंक ऑनलाइन शिकायत करे
निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले आर्यावर्त बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे आये और कंप्लेंट लिंक पे दबाये. Complaints लिंक
- अब एक छोटी सी फॉर्म खुल के आएगी. सब कुछ भर दे.
- सब कुछ भरने के बाद, सबमिट (Submit) बटन को दबाये. इस तरह से आप ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी.
मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर : 8010924194
आर्यावर्त बैंक IFSC कोड 2022 | IFSC Code
BKID0ARYAGB
IFS Code: “BKID0ARYAGB” is applicable for all the branches of Gramin Bank of Aryavart.
आर्यावर्त बैंक NEFT/RTGS शिकायत
7388800601
ऊपर दी गयी नंबर पे कॉल करे NEFT/RTGS ट्रांसक्शन पे दिक्कत आने पे
इस [email protected] पे ईमेल भेज के भी अपना शिकायत दर्ज करवाए किसी प्रकार की परेशानी आने पे
मोबाइल नंबर रजिस्टर कराये आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में
इस ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखे? लिंक पे आये और सैंपल एप्लीकेशन की मदद से आवेदन दे अपनी ब्रांच में. एप्लीकेशन देने के बाद, ३-५ दिन में मोबाइल नंबर लिंक कर देते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एटीएम/डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर?
18004251112, 02240429123/02240429127
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
टोल फ्री नंबर?
18001020304
कितने देर में ब्लॉक हो जाती है?
साथ-साथ कर देते है.
शिकायत कहा कर सकते है?
टोल फ्री नंबर पे कस्टमर केयर से
इस Aryavart Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक पोस्ट के बारे कमेंट कर के अपना सवाल पूछे. हम जल्द से जल्द आप के सवाल का जवाब देंगे.
पढ़ने के लिए धन्यवाद। HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Hello Admin Sir,
Sir, your works is so impressive and informational . I am very impressed your work and your website. I am daily visiter your website for read articles.