Uttar Bihar Gramin Bank हेल्पलाइन नंबर

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बारे जानकारी ले के. इस पोस्ट में हमलोग अलग-अलग डिपार्टमेंट की सहायता नंबर के बारे देखेंगे. यदि आप को एटीएम, नेफ्ट से सबंधी कोई शिकायत है तो आप कॉल कर के पूछ सकते है. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण नंबर नीचे दी गयी है. इसके बाद बैंक की ईमेल ID देखेंगे जिसके जरिये ईमेल भेज के अपना शिकायत दर्ज करा सकते है. और यदि IFSC कोड आप को पता नहीं है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे. तो चलिए जानते है इन Uttar Bihar Gramin Bank हेल्पलाइन नंबर सब के बारे.

ग्रामीण बैंक में पैसा कटने पे शिकायत दर्ज करे

टेलीफोन नंबर उत्तर बिहार बिहार ग्रामीण बैंक की

निचे हमने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वेबसाइट पे उपलब्ध अलग-अलग डिपार्टमेंट की टेलीफोन नंबर दिए हुए है. किसी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबर पे कॉल कर के मदद ले सकते है.

01.ATM Department8102926056/8102913020
02.Audit Department
03.Credit Department8102913009
04.Disciplinary Action Department8102913006
05.Financial Inclusion Department8102913605
06.General Administration Department7061082356
07.Human Resource and Development (HRD)0621-3200353
08.Information Technology Department (IT)8102913039
09.Legal Department
10.NEFT Department8102913028
11.Operation Department (OPR)8102914221
12.Planning and Development Department (PD)8102913027
13.Recovery Department8102913041
14.Terminal Benefit and Compensation Department (TBC)8102913050
Uttar Bihar Gramin Bank हेल्पलाइन नंबर

बैंक की फैक्स नंबर

01.0621-2243088
02.0621-2240103
03.0621-2240265

Email ID of UBGB

[email protected]

ऊपर दी गयी ईमेल ID बैंक की ऑफिसियल ईमेल ID है. इस पे भी ईमेल भेज के अपना सवाल पूछ सकते है.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक IFSC कोड 2022

निचे दी गयी बैंक की IFSC कोड है.

IFSC Code* – CBIN0R10001

* – IFSC Code is same for all Branches of UBGB.

नोट: कृपया ध्यान दे की बैंक की हर ब्रांच की IFSC कोड एक ही है.

IFSC Code of UBGB

ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लेटर

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लोन के बारे जाने

इस लिंक पे क्लिक करे अधिक जानकारी के लिए. Loan Information

Uttar Bihar Gramin Bank Loan

ग्रामीण बैंक में नॉमिनी रजिस्टर करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

IFSC कोड?

CBIN0R10001

एटीएम कार्ड शिकायत नंबर?

8102913020, [email protected]

नेफ्ट की हेल्पलाइन नंबर?

8102913028

ऑफिसियल ईमेल ID बैंक की?

[email protected]

कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है. इसके अलावा कोई सुजाव है तो जरूर हमें बताये.

इस पोस्ट Uttar Bihar Gramin Bank हेल्पलाइन नंबर पे अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Rohit

4 thoughts on “Uttar Bihar Gramin Bank हेल्पलाइन नंबर”

  1. महाशय,
    उपर्युक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि मैं मो लुकमान अली पिता मो लासानी डी बी रोड मछली मार्किट वार्ड 21 थाना व जिला सहरसा का स्थायी निवासी हूँ एवं सहरसा जिला के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैजनाथपुर शाखा का खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या 1007731030175006 है , आज दिनांक 5 -11-2022 रोज शानिवार को मैं नवी मुंबई के तुर्भा नाका स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीम में 1500 रुपया निकासी हेतु दोपहर के 2 बज कर 20 मिनट पर गया रुपया नही निकला परन्तु मेरे उक्त खाते से 1500! रुपया कट गया, जिसके उपरांत हमने बैंक के दिये गए सभी कॉन्टैक्ट नम्बर पर शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन सभी नम्बर बंद बताया गया
    अतः निवेदन है कि मेरे खाते से काटे गए 1500 रूपया पुनः वापस करने की कृपा करें
    आपका
    मो लुकमान अली
    खाता संख्या -1007731030175006
    दिनांक -05-11-2022

    Reply

Leave a Comment