क्या आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाह रहे है? यदि हाँ तब आप सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये हम लोग अलग-अलग तरीके देखेंगे जिसके जरिये आप आसानी से डेबिट कार्ड बनवा पाएंगे. हाल फ़िलहाल में बहुत लोगों को नए कार्ड रिक्वेस्ट करने में दिक्कत आ रही है. या फिर अप्लाई करने के बाद आने में देरी हो रही है. आप नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो या नहीं किन्तु नीचे दी हुई तरीके के माध्यम से एप्लीकेशन दे पाएंगे. तो चलिए जानते है इन सब तरीके के बारे विस्तार से. इस Bank of Baroda एटीएम कार्ड अप्लाई करे पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे.
Bank of Baroda में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे ऑनलाइन 2025?
Method 1: नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के द्वारा
यदि आप नेटबैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो ऑनलाइन आवेदन दे सकते है. किसी अकाउंट मेह लॉगिन कर ले और फिर कार्ड या रिक्वेस्ट सेक्शन पे जा के नए एटीएम कार्ड का आवेदन दाल दे. रिक्वेस्ट डालने के 2-3 हफ्ते के अंदर आप को कार्ड रजिस्टर पाता पे प्राप्त हो जाएगी.
मोबाइल बैंकिंग के जरिये कैसे अप्लाई करे:
- सबसे पहले BOB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन खोल ले. BoB World
- उसके बाद, रिक्वेस्ट सर्विसेज (Request Service) मेनू पे जाने के बाद डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट (Debit Card Request) ऑप्शन पे क्लिक करे. यदि कार्ड (Cards) सेक्शन दिख रही है तो उसपे भी जा के आगे बढ़ सकते है
- अब अकाउंट नंबर, कार्ड टाइप (Card Type) चुने और फिर प्रोसीड (Proceed) पे क्लिक करे
- अब आप को एड्रेस दिखेगी और फिर नाम डाले जो आप को कार्ड पे प्रिंट करवानी है. उसके बाद, कन्फर्म (Confirm) पे क्लिक करे
- कन्फर्म पे क्लिक करने के बाद, MPIN डाले. इसके बाद ३-४ हफ्ते के अंदर कार्ड आप को मिल जाएगी.
Bank of Baroda में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लेटर
Method 2: कस्टमर केयर के द्वारा
यदि आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है या फिर खुद से करने में दिक्कत आ रही है तो चिंता करने की बात नहीं है. ग्राहक सेवा अपने कस्टमर को मदद के लिए हमेसा तैयार रहता है. कॉल लगने के बाद सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से बोले कार्ड अप्लाई करने के लिए. ३-४ वेरिफिकेशन सवाल पूछने के बाद नए एटीएम कार्ड आप के नाम पे अप्लाई कर दिया जायेगा. ३-४ हफ्ते के बाद कार्ड आप के रजिस्टर एड्रेस पे आ जाएगी.
BOB Customer Care Number: 18002584455 or 18001024455
Credit Score Check करे bob World App से
Method 3: एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म के द्वारा
हर बैंक में डेबिट कार्ड की एप्लीकेशन फॉर्म होती है. जिसे भर के ब्रांच में जमा करे. ब्रांच में जमा करने के बाद, ३-४ हफ्तों के अंदर कार्ड रजिस्टर एड्रेस पे आ जाती है. इस फॉर्म को ग्राहक आवेदन फॉर्म कहा जाता है. इसके जरिये बाकि बैंको के काम भी हो जाती है जैसे KYC, एड्रेस चेंज, नॉमिनी आदि.
डाउनलोड करे ग्राहक आवेदन फॉर्म
Debit Card Services पे जा के ३२ नंबर वाला कॉलम को भरे. इस विकल्प के जरिये नए डेबिट कार्ड की रिक्वेस्ट दे सकते है
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस्ड कॉल नंबर
Method 4: ब्रांच में जा के
ऊपर दिए गए कोई भी तरीके यदि काम नहीं कर रहे है तो ब्रांच में जा के एप्लीकेशन दे. एप्लीकेशन देने के लिए कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म या फिर एप्लीकेशन लेटर भी लिख के दे सकते है.
रिक्वेस्ट देने के बाद जब कार्ड डिस्पैच हो जाती है तब SMS के माध्यम से स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग नंबर आती है. इस नंबर के जरिये इंडिया पोस्ट के वेबसाइट से कार्ड की स्तिथि चेक कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को देखे: ATM कार्ड का स्टेटस पता करे घर बैठे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या ऊपर दिए तरीके 2025 में काम आएंगे?
जी हाँ
ऑनलाइन डेबिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये
डेबिट कार्ड की क्या चार्ज है?
इस लिंक पे देखे: ATM Charges
कितने दिन में कार्ड आ जाती है?
२-३ हफ्ते में. कभी कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है
क्या एक अकाउंट मे 2 कार्ड हो सकता है?
जी हाँ. आप को २ चार्ज देना होगा
बिना नेटबैंकिंग का कैसे अप्लाई करे?
ग्राहक सेवा में कॉल कर के या फिर ब्रांच में जा के
कार्ड आने में देरी क्यों हो रही है?
कार्ड आने में देरी होने के बहुत से कारण हो सकते है जिसमे से एक है सेमीकंडक्टर चिप की कमी होने के चलते
क्या मे दुबारा अप्लाई आकर सकता हु?
जी हाँ. किन्तु ध्यान रहे की 2 कार्ड इशू हो जाने पे अलग अलग चार्ज कटेंगे
मेरे मन में कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से पूछ सकते है
तो यह थी Bank of Baroda एटीएम कार्ड अप्लाई करे के बारे
उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो. अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को के बारे जरूर बताये
धन्यवाद.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Kaneli khadda Shiv Mandir