Credit Score Check करे bob World App से

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? आज हमलोग आये है क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे bob World app के जरिये इसके बारे देखेंगे. बाकि दूसरे एजेंसी जैसे अब Bank of Baroda के app के जरिये घर बैठे क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है. इसी जानकारी को step by step बताएँगे इस पोस्ट के जरिये. तो चलिए देखते है इस Credit Score Check करे bob World App से पोस्ट को विस्तार से.

Credit Score Check करे bob World App से

क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे bob World App से?

तो चलिए जानते है:

  • सबसे पहले bob World पे लॉगिन कर ले. Download bob World app
  • लॉगिन करने के बाद, Credit Score कर के एक ऑप्शन दिखेगा होम स्क्रीन पे. इसपे क्लिक करे.

क्रेडिट स्कोर चेक करे bob World App से

  • Got it पे क्लिक कर के आगे बढे

Got It pe click kare

  • अब अपनी अकाउंट डिटेल वेरीफाई कर ले.
  • Check box पे क्लिक करने के बाद, Check my score बटन पे क्लिक करे और फिर अपना ट्रांसक्शन पिन दर्ज करे.

BOB Check Credit Online

  • Credit report sent successfully का मैसेज दिख जायेगा. अब आप को क्रेडिट स्कोर आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पे मिल जाएगी.

Credit Report Sent to Email ID Message

  • Done पे क्लिक करने के बाद स्क्रीन पे दिख जाएगी स्कोर. इसके अलावा My Credit Score tab पे जा के भी देख सकते है अपना स्कोर.

Check BOB Credit Score Ghar Baithe

  • नीचे की और पूरा लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की information आ जाएगी.
  • अपना ईमेल पे जाए और फिर Bank of Baroda की और से एक ईमेल दिख जाएगी.

Credit Score in Email ID

  • ईमेल को खोले और नीचे की और PDF फाइल रहेगी. उसे डाउनलोड कर ले. पीडीऍफ़ में पासवर्ड एंटर करने को कहेगा. पासवर्ड में आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले.

नोट: यदि ईमेल ID अपडेट नहीं है तो अपडेट ईमेल (Update email) पे क्लिक कर के ईमेल ID अपडेट कर ले

Steps:

  • Open the app and tap on “Credit Score” to explore benefits.
  • Verify your account details
  • Tap on “Check my score” and then enter your transaction PIN
  • Get your credit report on your registered email ID
  • Check your credit score under the “My credit score” tab

Bank of Baroda एटीएम कार्ड अप्लाई करे

मेरे में “consumer record not found” आ रहा है?

यदि आप का कोई क्रेडिट स्कोर नहीं होगा तो इस “consumer record not found” प्रकार की मैसेज दिखेगा.

यदि आप की कुछ भी क्रेडिट स्कोर होगी तो यह देखने को मिल जायेगा.

bob World App पे क्रेडिट स्कोर करने का क्या चार्ज है?

पहली बार क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक होती है उसके बाद से चार्ज लगती है.

इंटरनेट पे रिसर्च करने पे पता चला है की बैंक 23.60 रूपए चार्ज करती है दूसरी बार से.

कितने स्कोर को अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है?

आम तोड़ पे 740 से ऊपर को बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है.

800-850: विशेष (Exceptional)

740-799: बहुत अच्छा (Very Good)

670-739: अच्छा (Good)

580-669: ठीक-ठाक (Fair)

300-579: बहुत ख़राब (Very Poor)

Helpline: 1800223344/180010244 55

तो यह थी Credit Score Check करे bob World App से के बारे.

कमेंट कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.

धन्यवाद.

Rohit

Leave a Comment