नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग आये है HDFC बैंक के अकाउंट ट्रांसफर के बारे जानकारी ले के. इस आर्टिकल के जरिये देखेंगे कैसे एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपने बचत खाता को भेज सकते है. यह बिलकुल ऑनलाइन प्रोसेस है और इसमें ना ही नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरुरत है. तो चलिए जानते है इस HDFC अकाउंट ट्रांसफर एक से दूसरे ब्रांच में ऑनलाइन पोस्ट के बारे विस्तार से.
HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले
HDFC खाता का ब्रांच कैसे बदले ऑनलाइन?
नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे:
- सबसे पहले नीचे दिए Insta Services पेज पे जाये.
- अब पेज के अंत में Transfer Account का ऑप्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करे. या फिर सीधा Account Transfer Link लिंक पे क्लिक करे.
- Let’s Begin पे क्लिक कर के आगे बढे.
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, Date of Birth/PAN/Customer ID दर्ज कर के Get OTP पे क्लिक करे.
- OTP डाल के Submit OTP पे क्लिक करे.
- अब अकाउंट नंबर चुन के Continue पे क्लिक करे.
- अकाउंट चुने जिसे ट्रांसफर करना है और फिर Continue पे क्लिक करे.
- जिस भी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना है उसे चुने अब. कृपया ध्यान की नया ब्रांच उसी सिटी में होना चाइये जो सिटी आप के एड्रेस (बैंक रिकॉर्ड में) मे है. अकाउंट ट्रांसफर का कारण चुने और फिर Confirm पे क्लिक करे.
- स्क्रीन पे दिख रही जानकारी को चेक कर के Confirm & Continue पे क्लिक करे.
- अब अपने डिटेल को वेरीफाई करे डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिये.
- इस तरह से अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगी.
HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करे
क्या में FD/RD भी ट्रांसफर कर सकता हु?
नहीं. बस सेविंग अकाउंट
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन
क्या में दूसरे शहर या राज्य में ट्रांसफर कर सकता हु?
नहीं
इस जानकारी को इंग्लिश में पढ़े: HDFC Account Transfer Online
तो यह थी इस पोस्ट के बारे.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद
Latest posts by Rohit (see all)
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024