नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है HDFC बैंक में नॉमिनेशन के बारे जानने के लिए. इस पोस्ट के जरिये देखेंगे की सेविंग, फिक्स्ड या किसी प्रकार की अकाउंट में नॉमिनी कैसे अपडेट कर सकते है. आप ऑनलाइन अपने अकाउंट में नॉमिनी डाल सकते है और इसके अलावा पहले से उपलब्ध वाले बदल भी सकते है. इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है. बस नॉमिनी की नाम, जन्मतिथि और पता देने पे हो जाती है. यह बहुत ही आसान है और घर बैठे कर सकते है. नए नॉमिनी का नाम करने के साथ-साथ अपडेट हो जाती है. इसके अलावा आप ब्रांच मे जा के भी करवा सकते है. तो चलिए जानते है इस HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
HDFC अकाउंट ट्रांसफर एक से दूसरे ब्रांच में ऑनलाइन
HDFC बैंक में नॉमिनेशन अपडेट करे ऑनलाइन 2024
आप सेविंग, करंट, फिक्स्ड किसी प्रकार की अकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट कर सकते है. तो चलिए नीचे बताये गए तरीके को देखे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले. HDFC NetBanking
- लॉगिन हो जाने के बाद, अकाउंट (Accounts) मेनू पे जाने के बाद रिक्वेस्ट (Request) ऑप्शन पे क्लिक करे
- अब व्यू/अपडेट नॉमिनेशन डिटेल्स (View/Update Nomination Details) पे क्लिक करे.
- अब सबसे पहला “View/Update Nomination Details for Saving Accounts & Current Accounts” ऑप्शन चुने
- अब आप को अकाउंट नंबर, नाम दिखेगी. ऐड नॉमिनी (Add a Nominee) ऑप्शन पे क्लिक करे. इसके बाद, एक फॉर्म खुल के आएगी.
- फॉर्म पे नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, रिलेशनशिप, एड्रेस डालने के बाद कंटिन्यू (Continue) पे क्लिक करे.
- सारे डिटेल को चेक करने के बाद, कन्फर्म (Confirm) पे क्लिक कर के आगे बढे.
- कन्फर्म करने के बाद, नॉमिनी अपडेट हो जाएगी जिसका कन्फर्मेशन भी दिख जाती है.
HDFC Bank में SI चालू करे ऑनलाइन
HDFC बैंक में नॉमिनी बदले
यदि पहले से नॉमिनी डली हुई है तो उसे आप बदल भी सकते हो. तो चलिए देखते है नॉमिनी कैसे चेंज करे:
- सबसे पहले नेटबैंकिंग पे लॉगिन कर ले.
- लॉगिन हो जाने के बाद, अकाउंट मेनू पे जाने के बाद रिक्वेस्ट ऑप्शन पे क्लिक करे
- अब व्यू/अपडेट नॉमिनेशन डिटेल्स पे क्लिक करे. इस पे क्लिक करने के बाद, सबसे पहला ऑप्शन “View/Update Nomination Details for Saving Accounts & Current Accounts” चुने
- अब आप को अकाउंट नंबर, नाम दिखेगी. व्यू/मॉडिफाई नॉमिनी (View/Modified Nominee) ऑप्शन पे क्लिक करे. इसके बाद, एक फॉर्म खुल के आएगी.
- पहले से रजिस्टर्ड नॉमिनी की जानकारी दिखेगी. इसके जगह नयी नॉमिनी का जानकारी भरे या फिर इस पे चेंज कर सकते है.
- सारे जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ जाये. इस तरह से आप ने नॉमिनेशन चेंज कर दिए और अब नयी नॉमिनी का नाम दिखेंगे.
HDFC बैंक में ऑनलाइन Address बदले
अक्सर पूछे जाने सवाल (FAQs)
2024 में तरीका काम कर रहे है?
हाँ
नॉमिनी कैसे अपडेट करे?
ऊपर दी गयी तरीके के माध्यम से
चेंज भी कर सकते है?
जी हाँ
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
कितने देर में हो जाती है?
साथ-साथ हो जाती है
ब्रांच के द्वारे भी करवा सकते है?
हाँ
तो यह थी HDFC बैंक में नॉमिनी अपडेट करे के बारे।
यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को HindiBanking.in के बारे जरूर बताये
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आप का दिन मंगलमय हो
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024