Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई

क्या आपको नयी एटीएम कार्ड अप्लाई करनी है? यदि हाँ तो सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये अलग-अलग तरीके देखेंगे जिसके जरिये आप आसानी से कार्ड अप्लाई कर सकते है. हो सकता है की आप पहली बार कार्ड बनवा रहे है या फिर पुरानी कार्ड expire हो गयी है ATM Card Expire होने पे क्या करे?. कारण कुछ भी हो, नीचे दिए गए तरीके से आसानी से अप्लाई कर सकते हो. इस पोस्ट में एप्लीकेशन फॉर्म भी उपलबध कराई गयी है सुविधा के लिए. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ एक सैंपल आवेदन लेटर भी दिया गया है आपकी सुविधा के लिए. इसके अलावा और भी कुछ महत्तपूर्ण जानकारी देखेंगे. तो चलिए जानते है इस Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई पोस्ट के बारे विस्तार से.

Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे? | MPGB Debit Card Apply

नीचे हमने ३ अलग-अलग तरीके देखे है जिसके जरिये एटीएम कार्ड बनवा सकते है. जो भी तरीका आप को सही लगे उसके जरिये आगे बढ़ सकते है.

Method 1: एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर के

Download Madhya Pradesh Gramin Bank ATM Card Application Form

Madhya Pradesh Gramin Bank ATM Card Application Form

ऊपर दी गयी फॉर्म बैंक की एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म है. इस फॉर्म को आप ब्रांच से भी ले सकते है.

फॉर्म को पूरी भर ले जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और अंत में हस्तचार कर दे.

फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म को जमा कर दे. जमा करने के 2-3 दिन के अंदर रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी.

फिर डेबिट कार्ड आप को अपने पते पे 2-3 हफ्ते के अंदर डाक के द्वारा प्राप्त हो जाएगी.

Method 2: कस्टमर केयर के जरिये

आप कस्टमर केयर सपोर्ट को कॉल कर के एटीएम की रिक्वेस्ट कर सकते है. इसके लिए इस 18002336295/07312445333 नंबर पे कॉल करे और उनसे बोले की आप को नयी डेबिट कार्ड की जरुरत है.

Customer Support Number: 18002336295, 07312445333

फिर ग्राहक सेवा आप की वेरिफिकेशन कर के एटीएम कार्ड कार्ड अप्लाई कर देंगे.

2 से 3 हफ्ते के अंदर कार्ड की प्राप्ति हो जाएगी.

Method 3: एप्लीकेशन लेटर दे के

इसके अलावा आप ब्रांच में जा के एप्लीकेशन लेटर दे के भी कार्ड की आवेदन दे सकते है.

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लेटर

नीचे दिए एप्लीकेशन लेटर के जरिये एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है. एप्लीकेशन देने के २-३ हफ्ते के अंदर कार्ड की प्राप्ति हो जाएगी रजिस्टर एड्रेस पे.

एप्लीकेशन लेटर के साथ आधार, पैन कार्ड भी ले के जाए. वेरिफिकेशन के मद्देनज़र बैंक कर्मचारी देख सकते है.


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
विषय – नया ATM कार्ड आवेदन

दिनांक: XX.XX.XXXX

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं होने पे बहुत से परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिसके चलते नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहता हु.

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे ATM कार्ड एप्लीकेशन को ले और मुझे नया कार्ड इशू करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – (अकाउंट नंबर लिखे )
मो – (मोबाइल नंबर )

(Sign करें)


Madhya Pradesh Gramin Bank नया IFSC कोड

ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करे | Online Apply Card

यदि मोबाइल या नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो लॉगिन कर के देख सकते है एटीएम कार्ड अप्लाई करने की सुविधा है या नहीं. यदि ऑप्शन है तो उसके जरिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

आम तोड़ पे ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन डेबिट कार्ड अप्लाई करने का सुविधा नहीं होता है.

इसलिए ऊपर दिए तरीके के जरिये कार्ड अप्लाई करे.

Madhya Pradesh Gramin Bank Internet Banking Application

Download MPGB Internet Banking Application Form

NEFT/RTGS Form

Download Madhya Pradesh Gramin Bank NEFT/RTGS Form

मध्य प्रदेश प्रदेश ग्रामीण बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म

डाउनलोड करे मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खाता खोलने का फॉर्म

Download Form 15G

15H Form Download

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे?

ऊपर दिए कोई भी तरीका से.

कौन सा तरीका अच्छा है?

किसी तरीके से आगे बढ़ सकते है अपने अनुसार.

डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करे?

डाउनलोड फॉर्म

कितने दिन में कार्ड घर पे आ जायेगा?

आम तोड़ पे २-३ हफ्ते के अंदर.

एटीएम कार्ड का सालाना चार्ज क्या है?

सालाना चार्ज १५०-२०० रूपए के करीब है.

ग्राहक सेवा से बात कर के कार्ड अप्लाई कर सकता हु?

हाँ

मेरे मन में अन्य सवाल है?

ग्राहक सेवा से बात करे.

सारांश | Summary

आप अपनी होम ब्रांच में एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म जमा करे और फिर 2 से 3 हफ्ते के अंदर कार्ड प्राप्त हो जाएगी. इसके आवला ग्राहक सेवा को कॉल कर के भी रिक्वेस्ट कर सकते है. एप्लीकेशन फॉर्म भर के देने के अलावा एप्लीकेशन लेटर भी जमा कर सकते है. जो भी तरीका आप को सही लगे उसके जरिये आगे बढे. इसके अलावा और भी महत्तापूर्ण जानकारी हमने देखा इस आर्टिकल के जरिये. उम्मीद करता हु आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो. अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

तो यह थी Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई के बारे.

और पे आते रहे. कमेंट कर के सुजाव दे सकते है.

सवाल पूछने के लिए कमेंट करे.

Rohit

2 thoughts on “Madhya Pradesh Gramin Bank एटीएम कार्ड अप्लाई”

Leave a Comment