SBI FD बंद करे ऑनलाइन 2024

नमस्कार दोस्तों. आज हमलोग देखेंगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के FD के बारे. इसमें देखेंगे की कैसे FD को बंद, Maturity के अनुदेश को बदल सकते है. हो सकता है की पैसो की जरुरत किसी को कभी भी हो सकता है. तो हमें डिपाजिट तोड़ने की जरुरत आती है. FD आप घर बैठे ऑनलाइन तोड़ सकते है. आप को समय से पहले तोड़ने की कुछ पेनल्टी देनी होगी पर इंटरेस्ट जितनी बनी होगी साथ में मिल जाएगी. निचे हमलोग ने हर कुछ विस्तार से समझायी है. तो चलिए जानते है: SBI FD बंद करे ऑनलाइन

SBI FD बंद करे ऑनलाइन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में UPI लिमिट कैसे सेट करे?

SBI मे Fixed Deposit बंद करे ऑनलाइन

निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

१. सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन मोबाइल में खोल ले.
२. उसके बाद, इ-डिपॉजिट्स (E-Deposits) पे जाये. प्रेमातुर क्लोसूरे (Premature Closure) ऑप्शन को दबाये.

SBI FD बंद करे ऑनलाइन


SBI FD Tode Online

३. इस पेज पे जितनी भी FD/RD है सब दिख जाएगी. जो भी बंद करनी है उसे चुने.

State Bank of India Break FD Online


४. अब आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी. जैसे की कितनी पैसे मिलेंगे, पेनल्टी कटेगी, कितनी इंटरेस्ट जमा हुआ है आदि.
५. रिमार्क्स (Remarks) में आप अपना कारण दाल दीजिये. उसके बाद क्लोज (Close) बटन को दबाये.

FD Band Kare SBI Ka


६. वेरिफिकेशन माँगा जाता है तो OTP दाल के आगे बढ़ जाये. इस तरह से FD अकाउंट बंद हो जाएगी.

SBI Yono Login>e-Deposits>Premature Closure>Select Account>Provide Reason>Close

नोट: इसी तरह से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये भी आप FD बंद करवा सकते है.

SBI सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें

SBI FD Maturity Instructions बदले

FD Maturity इंस्ट्रक्शंस क्या होते है?

FD इंस्ट्रक्शंस का मतलब होता है जैसे की FD mature होने के बाद उसकी प्रिंसिपल और इंटरेस्ट को दुबारा रेनू (renew) करना है नहीं. या फिर FD पूरी होने पे प्रिंसिपल और इंटरेस्ट दोनों आप को चाइये. ये तीन प्रकार की सुविधा है:

१. प्रिंसिपल और इंटरेस्ट ऑटो रेनू (Auto Renew) करे
२. प्रिंसिपल को ऑटो रेनू और इंटरेस्ट को Pay करे
३. इंटरेस्ट और प्रिंसिपल दोनों को Pay करे

आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिये FD इंस्ट्रक्शंस बदल सकते है.

१. सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन खोल ले.
२. उसके बाद, इ-डिपॉजिट्स (e-Deposit) पे जाए. अब चेंज मातुरित्य इंस्ट्रक्शंस (Change Maturity Instructions) ऑप्शन को चुने.

SBI Maturity Instructions Badle Online


३. कौन सी अकाउंट की करनी है उसे चुन ले. अब आप को तीन ऑप्शन में से सेलेक्ट करनी है.
४. तीनो का मतलब ऊपर बताई गयी है. अनुदेश चुनने के बाद, सबमिट (Submit) बटन को दबाये.

SBI FD बंद करे ऑनलाइन


५. इस तरह से नया अनुदेश आप के अकाउंट में लागु हो जाएगी.

SBI Yono Login>e-Deposits>Change Maturity Instructions>Select Account>Select Maturity Instructions>Submit

SBI में ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे करे?

यदि मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो कैसे करे?

मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप को ब्रांच जा के एक एप्लीकेशन रिक्वेस्ट डालनी होगी. एप्लीकेशन में साड़ी जानकारी दाल के ब्रांच मैनेजर को जमा कर दे. फिर २-३ दिन के अंदर आप को पैसा मिल जायेंगे.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

१. FD ऑनलाइन बंद हो जाती है?
जी हाँ यदि आप ने ऑनलाइन खुलवाई होगी तो
२. समय से पहले बंद करवानी की कितनी चार्ज है?
बंद करते समय आप देख सकते है.
३. समय से पहला बंद करना सही है?
बंद करना तो सही नहीं है. किन्तु इमरजेंसी में करना पड़ता ना चह के भी.
४. पहले बंद करने से इंटरेस्ट मिलती है?
जी हाँ. जितनी इंटरेस्ट बनी होगी आप को मिल जाएगी कुछ पेनल्टी काटने के बाद.
५. Yono app से हो जाएगी?
जी हाँ. Yono app और ऑनलाइन बैंकिंग दोनों से हो जाएगी.
६. ब्रांच जा के कैसे करे?
ब्रांच में जा के एक एप्लीकेशन लेटर जमा करवाए.

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

यदि कोई सुजाव या सवाल है इस इस SBI FD बंद करे ऑनलाइन पोस्ट के बारे तो कमेंट कर के

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद. आप का दिन मंगलमय हो.

अन्य जानकारी

Rohit

Leave a Comment