Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Balance Enquiry

क्या आप भी Kangra Central Co-Operative Bank के ग्राहक है और मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर ढूंढ रहे है? यदि हाँ तो सही जगह पे आये है. इस पोस्ट के जरिये हम मिस कॉल के जरिये देखेंगे कैसे बैलेंस चेक कर सकते है. इस फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए बस मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना अनिवार्य है. उसके बाद कभी भी मिस कॉल कर के बैलेंस पता कर सकते है. इसके अलावा और भी कुछ महत्तापूर्ण जानकारी देखेंगे इस Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Balance Enquiry पोस्ट में. तो चलिए जानते है इस पोस्ट के जरिये विस्तार से.

Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Balance Enquiry

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

9580079717

Know your saving account balance through SMS by giving a missed call on 9580079717

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर

ऊपर दिए गए नंबर पे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करे. कॉल करने के बाद 2-3 रिंग के बाद कॉल खुद से कट जाएगी.

कटने के कुछ देर के अंदर SMS आ जाता है जिसमे अकाउंट बैलेंस रहता है.

यदि आप का नंबर खाते से लिंक नहीं रहेगा तो SMS में लिखा रहता है:

Dear Customer, this service is currently not available for your profile. Please visit our nearest branch for all your banking needs – KCCB

Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Number

इसका मतलब है नंबर खाते से जुड़ा हुआ नहीं है. किसी नजदीकी ब्रांच में जा के एप्लीकेशन दे के नंबर जुड़वाँ ले.

उसके बाद आप मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठा सकते है घर बैठे.

यदि आप मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है तो नीचे दिए एप्लीकेशन का सहारा ले सकते है.

Kangra Central Co-Operative Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन


सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित

XXXX ब्रांच , XXXX

दिनाँक –

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा अकाउंट नंबर (XXXXXX ) है और पिछ्ले कुछ वर्षो से में आपके बैंक का खाताधारक हूँ। किन्तु किसी कारण वास मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाता से रजिस्टर नहीं है, जिसके कारण मुझे बहुत सी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते को दिए गए मोबाइल नंबर से लिंक कर दे जल्द से जल्द। में आपका सदा आभारी रहूँगा।

मेरे खाता डिटेल्स:

नाम – XXXX

अकाउंट नंबर – XXXX

मोबाइल नंबर – XXXX

दस्तख़त करे

धन्यवाद


मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर नहीं होगा?

नहीं. मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए ब्रांच जाना होगा।

टोल फ्री नंबर: 18001808008

तो यह थी Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Balance Enquiry के बारे.

धन्यवाद.

और HindiBanking.in पे आते रहे

Rohit

6 thoughts on “Kangra Central Co-Operative Bank Missed Call Balance Enquiry”

Leave a Comment