नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब अच्छे होंगे. आज हमलोग आये है भारतीय स्टेट बैंक के फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड के बारे जानने के लिए. यह कार्ड आप सभी कामो के लिए इस्तेमाल में ले सकते है जैसे एक आम एटीएम कार्ड को. बस इसमें फिजिकल कार्ड प्राप्त नहीं होगा. ऑनलाइन ट्रांसक्शन, NFC पेमेंट, authentication आदि सब हो जाता है. तो यदि आप के पास फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं है तो यह एक अच्छा विकल्प है. चलिए जानते है इसको कैसे अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन इस SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन पोस्ट के जरिये.
SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे
SBI बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?
Virtual डेबिट कार्ड SBI Yono App या नेटबैंकिंग के जरिये बना सकते है.
- सबसे पहले Yono SBI एप्लीकेशन खोल ले MPIN डाल के. एप्लीकेशन के खुल जाने के बाद, Cards सेक्शन पे जाये.
- इसके बाद, My Debit Cards पे क्लिक करे.
- अगली स्क्रीन पे, Request a New Card पे क्लिक करे. (फिजिकल कार्ड होने पे भी वर्चुअल डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते है)
- अब टाइप ऑफ़ डेबिट कार्ड में Virtual को चुने।
- सेलेक्ट टाइप ऑफ़ कार्ड पे क्लिक करे और RuPay, Visa, Master में से चुने.
- अब Name on Card पे अपना नाम लिख सकते है जो कार्ड पे लिखवाना चाहते या फिर उसे खली छोड़ सकते है. नीचे वाले बॉक्स पे टिक करे और Next पे क्लिक करे.
- वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे OTP जायेगा, उसे दर्ज करे.
- इस तरह से आप ने वर्चुअल डेबिट कार्ड generate कर लिया है. अब Activate Card पे क्लिक कर के इसे एक्टिवटे कर ले.
- अब आप का कार्ड चालू हो गया है, इसके जरिये अब ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है.
- My Debit Cards पे जा के अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड को देख सकते है.
- कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV वगैरह देख सकते है.
- इसके अलावा Manage Usage & Limits पे जा के कार्ड की लिमिट, यूसेज वगैरह सेट कर सकते है.
SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए
तो यह थी इस SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन पोस्ट के बारे.
धन्यवाद
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024