SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब अच्छे होंगे. आज हमलोग आये है भारतीय स्टेट बैंक के फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड के बारे जानने के लिए. यह कार्ड आप सभी कामो के लिए इस्तेमाल में ले सकते है जैसे एक आम एटीएम कार्ड को. बस इसमें फिजिकल कार्ड प्राप्त नहीं होगा. ऑनलाइन ट्रांसक्शन, NFC पेमेंट, authentication आदि सब हो जाता है. तो यदि आप के पास फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं है तो यह एक अच्छा विकल्प है. चलिए जानते है इसको कैसे अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन इस SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन पोस्ट के जरिये.

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

SBI बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

Virtual डेबिट कार्ड SBI Yono App या नेटबैंकिंग के जरिये बना सकते है.

  • सबसे पहले Yono SBI एप्लीकेशन खोल ले MPIN डाल के. एप्लीकेशन के खुल जाने के बाद, Cards सेक्शन पे जाये.

SBI YONO Virtual Debit Card

  • इसके बाद, My Debit Cards पे क्लिक करे.

SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन

  • अगली स्क्रीन पे, Request a New Card पे क्लिक करे. (फिजिकल कार्ड होने पे भी वर्चुअल डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते है)

Request New Virtual Debit Card

  • अब टाइप ऑफ़ डेबिट कार्ड में Virtual को चुने।

Select Virtual ATM Card

  • सेलेक्ट टाइप ऑफ़ कार्ड पे क्लिक करे और RuPay, Visa, Master में से चुने.

Type of Virtual Debit Card

  • अब Name on Card पे अपना नाम लिख सकते है जो कार्ड पे लिखवाना चाहते या फिर उसे खली छोड़ सकते है. नीचे वाले बॉक्स पे टिक करे और Next पे क्लिक करे.

Type Name to be Printed

  • वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे OTP जायेगा, उसे दर्ज करे.

Enter OTP

  • इस तरह से आप ने वर्चुअल डेबिट कार्ड generate कर लिया है. अब Activate Card पे क्लिक कर के इसे एक्टिवटे कर ले.

Virtual Card Issued

  • अब आप का कार्ड चालू हो गया है, इसके जरिये अब ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है.
  • My Debit Cards पे जा के अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड को देख सकते है.

SBI बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

  • कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV वगैरह देख सकते है.
  • इसके अलावा Manage Usage & Limits पे जा के कार्ड की लिमिट, यूसेज वगैरह सेट कर सकते है.

SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन

SBI अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पे मंगवाए

तो यह थी इस SBI Virtual डेबिट कार्ड बनवाये ऑनलाइन पोस्ट के बारे.

धन्यवाद

Rohit

Leave a Comment