नमस्कार दोस्तों. कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे. आज हमलोग आये है बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम पिन सेट करने के बारे जानकारी ले के. जब हमें नयी एटीएम/डेबिट कार्ड मिलती है उसका पिन बनाना होता है सबसे पहले. एक बार पिन बन जाने के बाद कार्ड को उपयोग में ले सकते है. पिन बनाने के लिए एटीएम मशीन पे जाना है. पूरा प्रोसेस इस पोस्ट के जरिये बताये जायेगा इसलिए अंत तक बने रहे. तो चलिए जानते है इस Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank एटीएम पिन सेट करे पोस्ट के बारे विस्तार से.
Baroda U.P Gramin इंटरनेट बैंकिंग चालू करे
क्या-क्या की जरुरत है?
एटीएम कार्ड
मोबाइल नंबर खाते से जुड़ा हुआ रहना चाइये
Baroda U.P. Gramin Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम पिन कैसे सेट करे?
नीचे दी गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करे:
- सबसे पहले किसी भी नजदीकी बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक या फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पे जाये
- एटीएम पे जाने के बाद, डेबिट कार्ड को डाले
- स्क्रीन पे से सेट/रे-जेनेरेट पिन का विकल्प चुने
- अब मांगे गए डिटेल भरे और उसके बाद मोबाइल पे प्राप्त OTP डाले
- इसके बाद नया पिन डाले, दुबारा डाले और इसे कन्फर्म कर दे.
- इस तरह से आप ने नए पिन सेट कर दी और अब से इस पिन का उपयोग करे
नोट: पहली बार पिन सेट करने के लिए बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक या फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन पे ही जाना होगा.
Baroda U.P Gramin Bank IFSC Code
Baroda U.P. Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
एटीएम पिन कैसे सेट करे?
ऊपर दिए हुए तरीके को देखे
घर बैठे सेट कर सकते है?
नहीं
कोई भी बैंक की एटीएम मशीन पे जाने से हो जायेगा?
नहीं. बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक या फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम पे जाये
इसका कोई चार्ज है?
नहीं
खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है?
तो सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाए
कितने देर में हो जाती है?
साथ-साथ
कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है?
ब्रांच में जा के पता करे
सेट नहीं कर पा रहे है?
ब्रांच विजिट करे
मेरे मन मे कोई अन्य सवाल है?
ग्राहक सेवा से बात करे: 18001800225
तो यह थी Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank एटीएम पिन सेट करे के बारे
किसी प्रकार की सवाल या सुजाव के लिए नीचे कमेंट करे
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
HindiBanking.in के बारे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरूर बताये.
- Baroda UP Bank एटीएम कार्ड ब्लॉक - August 11, 2024
- Prathama UP Gramin Bank ऑनलाइन कंप्लेंट - July 14, 2024
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक - June 30, 2024
Shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar kumar shekhar